दानापुर। तत्काल रेलवे टिकट बेचने के चक्कर में जेल गया शख्स

0
392
- sponsored -

दानापुर। पाटलीपुत्रा आरपीएफ एवं दीघा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से तत्काल टिकट की हेराफेरी करने वाले रामजी चक स्थित पी के कंयुनिकेशन दुकान के मालिक पवन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर एस ए पटेल ने बताया कि पवन कुमार के गिरफ्तारी के साथ उसके दुकान से पर्सनल आईडी से एक फ्यूचर टिकट एवं 2 पहले का टिकट मिला। जिसके बारे में आरोपित ने स्वीकार किया कि वह पर्सनल आईडी से टिकट काटकर अंकित मूल्य से 200 रुपया अधिक पर टिकट बेचता है। उन्होने बताया कि आरपीएफ पोस्ट पाटलिपुत्र के द्वारा रेल अधिनियम दर्ज कर अभियुक्त को रेल न्यायालय पटना अग्रसारित किया जा रहा है।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे