- sponsored -
सरकार विकास के नाम पर गरीब आम जनता हो या छोटे ब्यवसायी सबको लूट रहीं हैं ।ऐसे मे भाकपा माले सरकार के काले नीतियों का विरोध करेगी ।अरवल जिला सचिव महानंद ने आज एक बैठक कर लडाई के रणनीति पर मंथन के बाद कार्यकर्ताओं को जागरूक रहने का ऐलान किया है।अगले माह अक्तूबर मे डी एम कार्यालय पर प्रदर्शन कर माले सरकार के काले नीतियों का विरोध करेगी ।माले का माने तो सरकार बडे ब्यवसायी को आज भी प्लास्टिक के बैग यूज का अजादी दे रखा है वहीं छोटे दुकानदारों पर जुर्माना लगा रही है।नये नये काले कानून के माध्यम से सरकार लगान वसूली के नाम पर अंग्रेजी हूकूमत की यादे ताजा करवाने मे जुटी है।
- sponsored -