- sponsored -
दानापुर। नगर स्थित एसबीआई से रूपये निकालने गई एक महिला को झांसे में लेकर 50 हजार रूपये लेकर ठग फरार हो गये। फरार होने के पहले वे महिला को कागज की गड्डी थमा गये। इस संबंध में पीड़ित महिला दियारा के पतलापुर, मसूदपुर निवासी मानो देवी ने स्थानीय थाने में अज्ञात ठग के खिलाफ लिखित शिकायत किया है। पीड़ित महिला ने बताया कि वह आवश्यक काम के लिए एसबीआई से रूपये निकालने गई थी। वे 50 हजार रूपये निकालकर पास खड़े एक अज्ञात युवक को गिनने के लिए दी। वह युवक ूपये गिनकर रूपये रूमाल में कर मुझे दे दिये। वह रूमाल खोलकर देखी तो वह कागज की गड्डी निकली। वे उस युवक को पकड़ पाती तबतक वह बैंक से बाहर निकल फरार हो गया। वहीं इस संबंध में स्थानीय थाना पुलिस मामले की छानबीन व बैंक में लगे सीसीटीवी फूटेज के आधार पर आरोपित ठग की पहचान में जुटी है।
- sponsored -