पटना । जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने उत्तरी मंदिरी स्थित आवास पर रविवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया । जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार में जारी हिंसा को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि जो त्योहार आज से 15 साल 20 साल पहले जब त्योहार प्रेम का कारण था, एक दूसरे से मिलने का कारण था, एक महीने से लोग त्योहार पर तैयारी करते थे । लेकिन अब लोग अपने परिवार को लेकर डरते हैं, अब लगता है कि कोई बम चला दे या गोली चला दे । पप्पू यादव ने कहा कि इससे पहले जब भी रामनवमी हुई तो कभी इतना बड़ा दंगा नहीं हुआ, जितना बड़ा दंगा इस बार हुआ है, उन्होंने कहा कि हर धर्म में भगवान मानवता, इंसानियत, कल्याण का रास्ता दिखाते हैं । लेकिन नई विचारधारा ने लोगों के रिश्ते को खत्म कर दिया है । रामनवमी को लेकर उन्होंने कहा कि आज कार्यक्रमों से राम, लक्ष्मण, सीता गायब हैं और उनकी जगह हनुमान ने ले लिया है । केसरिया के झंडे पर राम की जगह हनुमान की तस्वीर क्यों लगाया गया । हनुमान को दाढ़ी मूंछ में क्यों दिखाया गया । बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोग भड़काने का काम कर रहे थे, कई तरह के आपत्तिजनक नारे भी लगा रहे थे । वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने भगवान को जाति में बदल दिया है । बीजेपी नेता गिरिराज सिंह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वो हिंदू की बात करते हैं और दलितों से भेदभाव करते है। पप्पू यादव ने गिरिराज सिंह को चुनौती देते हुए कहा कि उन्हें हिम्मत है तो अयोध्या में वाल्मिकी का मंदर बनाकर दिखाएं । उन्होंने कहा कि 2014 के लिए उनके पास कोई मुद्दा नहीं था तो उन्होंने ऐसे मुद्दे उठाने शुरू कर दिये हैं . पप्पू यादव ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस 2024 के लिए कुछ भी करने को तैयार है और वो कुछ भी करेगी । दंगा के बिना ये लोग चुनाव नहीं जीत सकते । पूरा देश महंगाई से परेशान है लेकिन इन्हें चिंता नहीं है । देश के किसान परेशान हैं, आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है लेकिन ये लोग सिर्फ अपना एजेंडा चलाने में मशगूल हैं । बीजेपी वाले हारने के बाद दंगे कराती है । ये लोग मध्यप्रदेश और कर्नाटक में हारने जा रहे हैं । पप्पू यादव बहुत बड़ा राम भक्त, शिव भक्त और कृष्ण भक्त आपको नहीं मिलेगा । उन्होंने कहा कि वो राम के विचारों के साथ जीते हैं । हम लोग दूसरे को कष्ट नहीं पहुंचाना चाहते । उन्होंने कहा कि हिंदुत्व का चरित्र गिरिराज सिंह नहीं है । इनलोगों के डीएनए में गलत हिंदुत्व है और जितने भी दंगे होते हैं उसमें गिरिराज सिंह जैसे नेताओं का हाथ होता है । उन्होनें कहा कि सासाराम में जो नेता गये थे उनकी कॉल डिटेल निकाली जानी चाहिए । ये लोग प्रायोजित दंगा करवाने में माहिर है । नीतीश कुमार से पप्पू यादव ने अपील की है कि वो अब इस मामले में आगे आएं और इसपर कार्रवाई करें । उन्होंने बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद को बैन करने की मांग की । वहीं, प्रेस वार्ता से पहले एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बेगूसराय के कई नेताओं ने JAP पार्टी की सदस्यता ली। श्री संजीव कुमार सन्नी ( मुखिया प्रतिनिधि, पंचायत सिमरिया बरौनी प्रखंड ), जितेंद्र कुमार ठाकुर ( वार्ड संघ अध्यक्ष बरौन प्रखंड), जयराम यादव, भोला पासवान, अमरजीत यादव, अजय कुमार सिंह, जय प्रकाश राय, दिलीप पासवान, हरिकांत ठाकुर, बोलबम राय, अभिनीत राय, वीरेंद्र कुमार यादव, सोनू कुमार, अनुज पासवान, संजीव कुमार, अमरेश कुमार, राजन कुमार, उमेश कुमार, धीरज कुमार, वीरेंद्र प्रसाद यादव, सुधीर कुमार महतो, अनमोल कुमार यादव कई नेताओं में जन अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू की उपस्थिति में जन अधिकार पार्टी की सदस्यता ली।
रामनवमी हिंसा की जांच के बाद दोषियों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा हो-पप्पू यादव
- sponsored -
- sponsored -