दानापुर : केन्द्रीय विद्यालय में परीक्षा देने गया छात्र लापता

0
385
- sponsored -

केन्द्रीय विद्यालय में बोर्ड की परीक्षा देने गया 15 वर्षीय एक छात्र के लापता होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जगतनारायण रोड, कदमकुआं निवासी निर्मल कुमार ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन लेकर भटकने पर मजबूर है। पीड़ित पिता निर्मल ने बताया कि बुधवार को उनके दो पुत्र नैतिक कुमार व नमन कुमार दानापुर के केन्द्रीय विद्यालय में बोर्ड की परीक्षा देने गये थे। देर शाम छोटा पुत्र नमन घर पहुंच गया मगर बड़ा पुत्र नैतिक घर नही लौटा। रात भर उसकी खोजबीन की गई पर उसका कहीं पता न चला। उन्होने बताया कि उनका आवेदन न तो कगमकुआं थाना ले रहा है और न ही दानापुर थाना। वे गुमसूदगी का आवेदन लेकर भटक रहे है।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे