नवरात्रि मेला के अवसर पर मैहर स्टेशन पर रूकेगी मुजफ्फरपुर-वलसाड श्रमिक एक्सप्रेस

0
74
- sponsored -

नवरात्रि मेला के अवसर पर रेलवे प्रशासन द्वारा श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 19051/19052 वलसाड-मुजफ्फरपुर-वलसाड श्रमिक एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर पांच मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान किया गया है । वलसाड से 25.03.2023 से 01.04.2023 तक चलने वाली 19051 वलसाड-मुज्जफ्फरपुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 15.35 बजे पहुॅच कर 15.40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह मुजफ्फरपुर से 27.03.2023 से 03.04.2023 तक चलने वाली 19052 मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस 11.55 बजे मैहर स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 12.00 बजे प्रस्थान करेगी।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे