अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार सरकार श्री दीपक कुमार सिंह ने कहा है कि बिहार दिवस समारोह, 2023 धूम-धाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर विविध तरह के कार्यक्रम होंगे। उन्होंने सभी निवासियों से इन कार्यक्रमों में पूरे उत्साह से भाग लेने का आह्वान किया है। वे आज प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय स्थित सभाकक्ष में इस विषय पर आयोजित एक बैठक में पदाधिकारियों को अध्यक्षीय संबोधन कर रहे थे। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि इस वर्ष बिहार सरकार द्वारा बिहार दिवस को और भी व्यापक एवं भव्य रूप से मनाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा कार्य योजना बनाया गया है। सभी जिलों में विविध तरह के कार्यक्रम हो रहे हैं।बैठक के प्रारंभ में आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री कुमार रवि द्वारा अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग श्री दीपक कुमार सिंह का स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि अपर मुख्य सचिव के मार्ग-दर्शन से हमसब में एक नई ऊर्जा का संचार होता है। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि सरकार के निदेश के अनुसार पटना जिला में बिहार दिवस समारोह का भव्य एवं आकर्षक ढंग से आयोजन होगा। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध हैं। अधिकारीगण अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित कर समारोह का सफल आयोजन सुनिश्चित करेंगे।आज की इस बैठक में बिहार दिवस समारोह, 2023 के लिए गाँधी मैदान का ले आउट प्लान, यातायात प्रबंधन, विधि-व्यवस्था संधारण एवं अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई एवं आवश्यक निदेश दिया गया। विदित हो कि इस वर्ष बिहार दिवस समारोह त्रि-दिवसीय (22-24 मार्च, 2023) होगा। बिहार दिवस, 2023 के लिए निर्धारित थीम सात निश्चय भाग-2 ‘‘युवा शक्ति बिहार की प्रगति’’ है।अपर मुख्य सचिव ने बताया कि बिहार दिवस के अवसर पर विद्यालय के बच्चों को जिलों में अवस्थित संग्रहालय, विभिन्न ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।पर्यटन विभाग द्वारा गाँधी मैदान, पटना में व्यंजन मेला का आयोजन किया जाएगा। इसमें बिहारी व्यंजन के स्टॉल होंगे। उद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से संबंधित स्टॉल, स्टार्टअप एवं उद्यमिता का प्रदर्शन किया जाएगा। विद्यालय के बच्चों को सुधा के प्लांट में भ्रमण कराया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प तथा कैंसर स्क्रीनिंग कैम्प लगाया जाएगा। जीविका एवं कृषि विभाग द्वारा उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा मूर्ति कला एवं स्क्रिप्ट राईटिंग की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। आम जनता को निःशुल्क तीन दिनों तक चुनिन्दा फिल्मों को दिखाया जाएगा। सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग द्वारा सरकार की विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा विद्यालय के बच्चों को तीन दिनों तक पटना जू का निःशुल्क भ्रमण कराया जाएगा। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आपदा प्रबंधन से संबंधित प्रयासों तथा मानक संचालन प्रक्रिया के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। श्रम संसाधन विभाग द्वारा राज्य स्तरीय स्किल कम्पिटीशन कराया जाएगा। विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग द्वारा सात निश्चय-2 के अतिरिक्त आईआईटी, एनआईटी, पोलिटेक्निक संस्थानों मंे अध्यययनरत छात्रों को विभिन्न प्रकार की सरकारी सुविधाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। ऊर्जा विभाग द्वारा आधुनिकतम तकनीक सोलर प्लेट, सोलर ट्री आदि का प्रदर्शन किया जाएगा। शिक्षा विभाग एवं कल्याण विभाग का पैविलियन होगा जिसमें उनके द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का प्रदर्शन होगा। गृह विभाग द्वारा पुलिस बैंड एवं डॉग शो जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन्टर-यूनिवर्सिटी प्रोग्राम का आयोजन श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल एवं रविन्द्र भवन में किया जाएगा।अपर मुख्य सचिव ने कहा कि बेल्ट्रॉन द्वारा बिहार दिवस के कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण (वेबकास्टिंग) किया जाएगा।आयुक्त श्री रवि ने अपर मुख्य सचिव के संज्ञान में लाया कि बिहार दिवस समारोह के आयोजन हेतु मानक प्रक्रिया के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्था की जा रही है। दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। नियंत्रण कक्ष एवं अस्थायी थाना कार्यरत रहेगा। हेल्प डेस्क की स्थापना की जाएगी। सीसीटीवी से भीड़ पर निगरानी रखी जाएगी। आवश्यक संसाधनों सहित एम्बुलेंस एवं मेडिकल टीम की व्यवस्था रहेगी। नगर निगम द्वारा साफ-सफाई, फॉगिंग एवं स्प्रेयर की व्यवस्था की जाएगी। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा पर्याप्त संख्या में वाटर एटीएम तथा वाटर टैंकर का प्रबंध किया जाएगा। शौचालयों की व्यवस्था रहेगी। फायर ब्रिगेड तथा अग्निशमन दस्ता तैनात रहेगा।आयुक्त श्री रवि ने कहा कि बिहार दिवस समारोह, 2023 के अवसर पर उत्कृष्ट यातायात प्रबंधन, सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था तथा अचूक विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध हैं। इस बैठक में जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा, सिविल सर्जन, अपर जिला दंडाधिकारी, विधि-व्यवस्था, अपर नगर आयुक्त सहित अन्य भी उपस्थित थे।
भव्य आयोजन होगा बिहार दिवस समारोह, 2023 का
- sponsored -
- sponsored -