होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है । इनमें से अब तक 24 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सूचना पूर्व में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी जा चुकी है । इसी क्रम में और 02 जोडी़ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है -1.गाड़ी सं. 02250/02249 आनंद विहार-पटना-आनंद विहार गतिशक्ति सुपरफास्ट एसी स्पेशल एक्सप्रेस – 02250 आनंद विहार-पटना गतिशक्ति सुपरफास्ट एसी स्पेशल एक्सप्रेस 04 मार्च, 2023 को आनंद विहार से 23.15 बजे खुलकर अगले दिन 16.40 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 02249 पटना-आनंद विहार गतिशक्ति सुपरफास्ट एसी स्पेशल एक्सप्रेस 05 मार्च, 2023 को पटना से 18.45 बजे खुलकर अगले दिन 11.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । यह फेस्टिवल स्पेशल अप एवं डाउन दिशा में कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. एवं दानापुर स्टेशनों पर रूकेगी ।2.गाड़ी सं. 09525/09526 ओखा-नाहरलागुन-ओखा स्पेशल (छपरा-हाजीपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते)- 09525 ओखा-नाहरलागुन स्पेशल 07 मार्च, 2023 मंगलवार को ओखा से 22.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 16.00 बजे नाहरलगुन पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 09526 नाहरलागुन-ओखा स्पेशल 11 मार्च, 2023 शनिवार को नाहरलगुन से 10.00 बजे खुलकर मंगलवार को 03.35 बजे ओखा पहुंचेगी ।
इस प्रकार अब तक होली के अवसर पर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने/गुजरने वाली कुल 26 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है । इन स्पेशल ट्रेनों द्वारा कुल 128 फेरे लगाए जायेंगे ।