बिहटा। बिहार में गुंडाराज चल रहा है। एक बार फिर राजधानी में गुरुवार की देर रात में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए सरेआम प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर मौत के घाट उतार दी और वारदात को अंजाम देने के बाद हथियार चमकाते हुए फरार हो गये। घटना बिहटा थाने के अख्तियारपुर गांव की है। घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि प्रॉपर्टी डीलर रविंद्र पासवान जमीन के कारोबार करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। गुरुवार की देर रात में रविंद्र पासवान बाजार से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने गांव से पहले ही घेरकर गोली मारकर मौत के घाट उतार दी और हथियार चमकाते हुए मौके से फरार हो गये। परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए बिहटा रेफरल अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गयी। वारदात की सूचना पाकर अस्पताल में पहुंची स्थानीय पुलिस की टीम परिजनों से पूछताछ कर रही है। ग्रामीणों की मानें तो जमीनी विवाद को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है।बिहटा थानाध्यक्ष सन्नौवर खांन ने कहा कि रविन्द्र पासवान अपहरण के मामले में जेल जा चूका था। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा।
बिहटा : प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, हत्या
- sponsored -
- sponsored -