दानापुर एवं समस्तीपुर मंडल के पैंसेजर ट्रेनों के समय में परिवर्तन

0
40
- sponsored -

समय पालन में और सुधार हेतु दानापुर एवं समस्तीपुर मंडल के पैसेंजर ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान समय में दिनांक 12.02.2023 से संशोधन किया जा रहा है –

दानापुर मंडल –

- sponsored -

1. गाड़ी सं. 03337 पटना-गया मेमू का गया स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 09.30 बजे ।
2. गाड़ी सं. 03335 पटना-गया मेमू का गया स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 08.20 बजे ।
3. गाड़ी सं. 03263 पटना-गया मेमू का गया स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 01.05 बजे ।
4. गाड़ी सं. 03217 बरौनी-दानापुर मेमू का दानापुर स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 09.30 बजे ।
5. गाड़ी सं. 03286 आरा-पटना मेमू का पटना स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 05.30 बजे ।
6. गाड़ी सं. 03353 पटना-गया मेमू का गया स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 11.00 बजे ।
7. गाड़ी सं. 03222 आरा-पटना मेमू का पटना स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 08.45 बजे ।
8. गाड़ी सं. 03365 पटना-गया मेमू का गया स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 16.45 बजे ।
9. गाड़ी सं. 03629 तिलैया-दानापुर पैसेंजर का दानापुर स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 00.55 बजे ।
10. गाड़ी सं. 03268 पटना-किऊल मेमू का किऊल स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 02.05 बजे ।
11. गाड़ी सं. 03224 फतुहा-राजगीर मेमू का राजगीर स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 20.30 बजे ।

समस्तीपुर मंडल –

1. गाड़ी सं. 05243 सहरसा-समस्तीपुर मेमू का समस्तीपुर स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 20.35 बजे ।
2. गाड़ी सं. 05222 समस्तीपुर-सहरसा डेमू का सहरसा स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 23.25 बजे ।
3. गाड़ी सं. 05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू का नरकटियागंज स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 20.35 बजे ।
4. गाड़ी सं. 05514 जयनगर-समस्तीपुर पैसेंजर का समस्तीपुर स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 12.43 बजे ।
5. गाड़ी सं. 05221 सहरसा-समस्तीपुर डेमू का समस्तीपुर स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 15.35 बजे ।
6. गाड़ी सं. 05209 रक्सौल-नरकटियागंज डेमू का नरकटियागंज स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 21.05 बजे ।
7. गाड़ी सं. 03284 पटना-बरौनी मेमू का बरौनी स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 13.10 बजे ।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे