दानापुर में बिजली चोरी करने पर पांच उपभोक्ता पर मामला दर्ज

0
426
- sponsored -

दानापुर. विद्युत विभाग के द्वारा विद्युत चोरी पर रोक लगाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. कनीय अभियंता अभिनय रंजन के नेतृत्व में शनिवार को दियारा के विभिन्न गांव में छापेमारी कर पांच उपभोक्ताओं को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया है.कनीय अभियंता ने शाहपुर थाना में पांच उपभोक्ताओं के विरूद्ध् मामला दर्ज कराते हुए जुर्माना लगाया है. कनीय अभियंता ने बताया कि हेतनपुर निवासी अखिलेश कुमार के घर छापेमारी किया गया तो टोका फंसा कर खेत में पटवन किया जा रहा है. उनपर 45,573 रूपये का जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने बताया कि गंगहरा देवचंद्र भगत टोला निवासी अजीत कुमार के घर छापेमारी किया गया तो बकाया के कारण बिजली कनेक्शन काट दिया गया था, परंतु टोका फंसाकर बिजली चोरी करते हुए पकडा गया. उनपर 4,647 रूपये का जुर्माना लगाया गया. गंगहरा निवासी विजय कुमार टोका फंसा कर बिजली चोरी करते हुए पकडने जाने पर 16,643 रूपये का जुर्माना लगाया गया है. गंगहरा निवासी रमेश प्रसाद गुप्ता टोका फंसाकर बिजली चोरी करते हुए पकडने जाने पर 49,050 रूपये का जुर्माना लगाया गया है और गंगहरा पुटानी बाजार निवासी अजय कुमार टोका फंसाकर बिजली चोरी करते हुए पकडने जाने पर 18,951 रूपये का जुर्माना लगाया गया है. छापेमारी दल में मानवबल हीरा यादव, मुन्ना ठाकुर, सत्यदेव पंडित , पवन, धर्मेंद्र, धीरज, सोनू , ब्रज मोहन कुमार शामिल थे. थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे