अब सरकारी अस्पतालों में कैंसर, किडनी,एस्ट्रोक की भी मिलेगी दवा

0
13
- sponsored -

शनिवार को पटना के शास्त्रीनगर स्थित ऊर्जा स्टेडियम में उप-मुख्यमंत्री, बिहार तेजस्वी प्रसाद यादव जी के द्वारा बिहार राज्य के सरकारी अस्पतालों हेतु Essential Equipment List (EEL) और Essential Drug list (EDL) की पुस्तिका का विमोचन किया गया। आवश्यक औषधि की सूची को 387 से बढ़ाकर 611 औषधि कर दिया गया है, जो राष्ट्रीय मानक के अनुरूप संख्या को किया गया है। औषधि Half में कैंसर, किडनी, स्ट्रोक, हाइपरटेंशन, मधुमेह, मातृ शिशु की दवा को रखा गया है।
इसी प्रकार ज़िला अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य के केंद्र के लिये आवश्यक उपकरणों की सूची बनाई गई है। अब अस्पतालों में राष्ट्रीय लोक स्वास्थ्य मानक के अनुसार उपकरणों की उपलब्धता रहेगी। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य श्री प्रत्यय अमृत, स्वास्थ्य सचिव श्री के. सेंथिल, सचिव स्वास्थ्य सह कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार श्री संजय कुमार सिंह, श्री मृत्युंजय कुमार, प्रशासी पदाधिकारी, श्री सतीश रंजन सिन्हा, उपसचिव, श्रीमती रेणु कुमारी उपसचिव, सहायक निदेशक, औषधि श्री मनीष रंजन समेत अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे। विदित हो कि राज्य के सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों की संख्या में विगत वर्षों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। वर्तमान वित्तिय वर्ष 2022-23 में दिसंबर माह तक राज्य के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में 5,27,74,188 OPD मरीज तथा 27,85,773 IPD मरीज इलाज हेतु आ चुके हैं। इन मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक है कि सरकारी स्वास्थ्य संस्थान नवीनतम तकनीक के बायो-मेडिकल उपकरणों तथा उपस्करों से सुसज्जित रहे। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए तकनीकि कोर कमिटि ने Indian Public Health Standard (IPHS), Medical Council of India (MCI) इत्यादि राष्ट्रीय मानकों के आधार पर राज्यस्तरीय आवश्यक उपकरणों (EEL) का निर्धारण किया गया है। इस प्रयास को मूर्तरूप देने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा निदेशक प्रमुख (रोग नियंत्रण), स्वास्थ्य सेवाएं, बिहार की अध्यक्षता में टेक्निकल कोर कमिटि गठित की गई। कमिटि द्वारा विस्तृत चर्चा के उपरांत संस्थानावार, विभागावार एवं विभिन्न चिकित्सीय विद्या जैसे कि यूरोलॉजी, डायलिसिस, आंख चिकित्सा, दन्त चिकित्सा, प्रसव सर्जरी, नवजात शिशु देखभाल, रक्त अधिकोष, ICU Ward एवं सामान्य Ward में प्रयुक्त होने वाले आवश्यक उपकरणों/उपस्करों/Medical Device की सूचि तैयीर कर Essential Equipment list 2023 विकसित की गई है। सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता एक अच्छी तरह से काम करने वाली स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के लिए अनिवार्य है। आवश्यक दवा सूची (EDL) यह सुनिश्चित करती है कि राज्य के सभी नागरिकों के लिए सभी आवश्यक दवाएं मुफ्त में उपलब्ध हैं। पिछली आवश्यक दवा सूची (EDL) को एक विशेषज्ञ तकनीकी समिति द्वारा पूरी तरह से संशोधित किया गया है। विभिन्न संचारी और गैर-संचारी रोगों के इलाज के लिए नई सूची में 611 औषधि शामिल हैं। संशोधित ईडीएल आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची (NLEM) 2022 और Indian Public Health Standard (IPHS) 2022 पर आधारित है और यह न केवल सामान्य बीमारियों के लिए बल्कि कैंसर, हीमोफिलिया, थैलेसीमिया, न्यूरोलॉजिकल, कार्डियोलॉजिकल आदि जैसी जानलेवा बीमारियों की दवाओं को भी शामिल करता है।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे