दानापुर। खगौल रोड स्थित एक रेट्रोरेंट मालिक से विगत रात कुछ बदमाशों मारपीट कर 2 लाख रूपये व सोने के चेन छीनकर फरार हो गये। इस संबंध में कालीकेत नगर निवासी पूर्व सैनिक सह रेस्ट्रोरेंट मालिक धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने दानापुर थाना में 4 नामजद व 10 अज्ञात बदमाशों के ऊपर मामला दर्ज कराया है।
दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया है कि वह आर्मी से सेवानिवृत होकर खगौल रोड में मून लाइट नामक रेस्ट्रोरेंट चलाते है। रविवार की रात वह अपने मित्र के पास से भोज खाकर लौट रहे थे। तभी रास्ते में पहले से मौजूद आनंद बाजार स्थित खटाल में रहने वाले मुखिया राय, पिन्टू राय, मंटू राय, टून्नू राय एवं दस की संख्या में आये अज्ञात बदमाशों ने हमला बोल दिया। उनकी लाठी डंडे से पिटाई करते हुए 2 लाख रूपये व गले में पहने सोने का चेन छीन लिया। वे हथियार दिखाते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। इस संबंध में दानापुर पुलिस मामला दर्ज करते हुए छानबीन व कार्रवाई में जुट गई है।
दानापुर : रेस्ट्रोरेंट मालिक से बदमाशों ने मारपीट कर छीने 2 लाख रूपये
- sponsored -
- sponsored -