आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री कुमार रवि ने कहा है कि 74वें गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन होगा। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी इसके लिए सजग एवं तत्पर रहें। वे आज गाँधी मैदान, पटना में पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दो साल के बाद गणतंत्र दिवस समारोह में गाँधी मैदान में आम जनता का प्रवेश होगा। इसके लिए सभी व्यवस्था की गई है। आम जनता का प्रवेश गाँधी मैदान के गेट नं. 4, 6 एवं 7 से होगा। सुविधा एवं प्रशासनिक दृष्टिकोण से झोला एवं पिट्ठू बैग ले जाने पर मनाही है।
आयुक्त श्री रवि ने कहा कि ऐतिहासिक गाँधी मैदान में मुख्य राजकीय समारोह हो रहा है। विधि-व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से पूरे गाँधी मैदान को चार सेक्टर एवं आवश्यकतानुसार सब-सेक्टर में विभाजित किया गया है। सेक्टर में अपर जिला दंडाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक को वरीय प्रभार में रखा गया है। गाँधी मैदान एवं कारगिल स्मृति चैक में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु कुल 58 विभिन्न स्थानों पर 111 दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। 04 सेक्टर दंडाधिकारी भी मुस्तैद रहेंगे। दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों को भी तैनात किया गया है। महिला बल, लाठी बल एवं अन्य पुलिस बल भी ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे। सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल दिनांक 26.01.2023 को 06.00 बजे सुबह अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर अवश्य पहुँच जाएंगे तथा अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर तब तक मुस्तैद रहेंगे जब तक मैदान से भीड़ चली न जाए। सेक्टर पदाधिकारी इसका अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में 24 सुरक्षित दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
आयुक्त श्री रवि ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन हेतु तीन पहलुओं पर विशेष ध्यान देना होगा। ये पहलू हैंः- सुरक्षा व्यवस्था; दर्शक दीर्घा प्रबंधन एवं विशिष्ट तथा अति विशिष्ट व्यक्तियों के प्रति सौजन्यता तथा प्रोटोकाॅल। उन्होंने कहा कि सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी इसके प्रति प्रतिबद्ध रहेंगे। दर्शकों की हर सुविधा का ख्याल रखा जाए। विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट व्यक्तियों के प्रति निर्धारित प्रोटोकाॅल के अनुसार सौजन्यता प्रकट की जाए।
इससे पूर्व आयुक्त श्री रवि द्वारा शहीद-ए-कारगिल स्मृति स्थल पर माल्यार्पण एवं गाँधी मैदान में परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया गया।
आयुक्त श्री रवि ने सभी पदाधिकारियों को अपनी-अपनी टीम को निरंतर सक्रिय एवं तत्पर रहने का निदेश दिया। उन्होंने पदाधिकारियों को निदेश दिया कि सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था हेतु विशेष सतर्कता बरती जाए, सभी बिन्दुओं पर अपेक्षित ध्यान देते हुए समुचित कार्रवाई ससमय सुनिश्चित करें। सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुँच जाएंगे।
आयुक्त श्री रवि ने कहा कि सीसीटीवी के माध्यम से सम्पूर्ण क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। गाँधी मैदान के चारों तरफ स्मार्ट सिटी के द्वारा सीसीटीवी स्थापित किया गया है। बाहर से कुल 11 क्लोज सर्किट कैमरे के अतिरिक्त गाँधी मैदान के सभी प्रवेश द्वारों एवं परिसर के अन्दर कुल 38 कैमरे संस्थापित है। गाँधी मैदान के सभी प्रवेश द्वारों एवं परिसर के अंदर सीसीटीवी कैमरा के द्वारा भी निगरानी रखी जाएगी।
आयुक्त श्री रवि ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण एवं सुरक्षा हेतु अचूक व्यवस्था रहेगी। भीड़ पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी, आसूचना तंत्र को सुदृढ़ एवं सक्रिय रखा जाएगा। गाँधी मैदान में अस्थायी कंट्रोल रूम के द्वारा गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।
आयुक्त श्री रवि ने कहा कि गाँधी मैदान में तीन प्राथमिक चिकित्सा शिविर प्रवेश द्वारों के पास कार्य करेंगे। इसके अतिरिक्त एक चिकित्सा शिविर कार्यक्रम स्थल नियंत्रण कक्ष गाँधी मैदान, पटना में कार्यरत रहेगा। सिविल सर्जन समुचित संख्या में एम्बुलेंस/चिकित्सक/पारा मेडिकल स्टाफ एवं आवश्यक दवाइयों, उपकरणों के साथ प्रतिनियुक्त रखेंगे। प्राथमिक उपचार हेतु समुचित संख्या में अलग-अलग केन्द्र गाँधी मैदान में रहेंगे, जिनमें अलग-अलग चिकित्सक, प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारी आवश्यक दवाओं एवं उपकरणों के साथ निर्धारित यूनिफॉर्म में प्रतिनियुक्त रहेंगे। अस्थायी स्वास्थ्य केन्द्र पर एम्बुलेंस, स्ट्रेचर्स भी उपलब्ध रहेगी ताकि आपात स्थिति में उपयोग किया जा सके। सभी महत्वपूर्ण गेट के नजदीक एम्बुलेंस की प्रतिनियुक्ति चिकित्सक के साथ रहेगी। कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार सारी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। सिविल सर्जन समन्वय करते हुए यह सुनिश्चित करेंगे कि एम्स, पीएमसीएच, एनएमसीएच, आईजीआईएमएस, गार्डिनर रोड अस्पताल एवं अन्य अस्पतालों में उत्तम एमर्जेंसी सुविधा उपलब्ध रहे।
आयुक्त श्री रवि ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर यातायात प्रबंधन हेतु समुचित व्यवस्था पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा की गई है। ट्रैफिक प्लान से संबंधित सूचना अखबारों में प्रकाशित की जा रही है ताकि लोग समारोह के समय वैकल्पिक मार्ग का चुनाव कर सके। गाँधी मैदान में वाहन पार्किंग की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक यातायात एवं जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा की जाएगी।
आयुक्त श्री रवि ने कहा कि सरकार के निदेश के आलोक में इस साल गणतंत्र दिवस, 2023 के अवसर पर बिहार सरकार के 12 (बारह) विभागों द्वारा गाँधी मैदान, पटना में झाँकियों का प्रदर्शन किया जा रहा है। झाँकियों के प्रदर्शन हेतु विभागवार नोडल पदाधिकारी नामित हैं। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि सरकार के विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं, समाज सुधार अभियान तथा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों को झाँकियों के द्वारा दिखाया जा रहा है। गाँधी मैदान, पटना में झांकियों के प्रवेश के पूर्व एण्टी-सैबोटाज जाँच एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। झाँकियों के प्रदर्शन में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा निर्गत अनुदेशों का सम्यक् अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।
आयुक्त श्री रवि ने कहा कि मीडियाबंधुओ की सुविधा के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। भारतीय रिजर्व बैंक के सामने स्थित गाँधी मैदान के दक्षिण द्वार गेट संख्या 09 से मीडियाबंधुओं का प्रवेश होगा।
आयुक्त श्री रवि ने कहा कि गाँधी मैदान के दक्षिण ओर प्रमुख गेट सं. 09 एवं 10 से केवल आमंत्रित अतिथि ही मैदान में प्रवेश करेंगे। जनसाधारण का प्रवेश शत-प्रतिशत फ्रिस्किंग के उपरांत ही होगा। सर्वसाधारण का प्रवेश गाँधी मैदान का गेट नं. 04, 06 एवं 07 से होगा तथा गाँधी मैदान के अंदर बने सर्वसाधारण दीर्घा में निर्धारित स्थान पर बैठने की व्यवस्था की गई है। समारोह समाप्त होने के बाद आमजन के निकास हेतु गाँधी मैदान के सभी गेट को खोल दिया जायेगा।गेट नं. 10 से विशिष्ट व्यक्तियों का प्रवेश होगा। सभी आमंत्रित अतिथियों से प्रातः 08.30 बजे तक स्थान ग्रहण कर लेने का अनुरोध किया गया है। कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर भारत सरकार के गृह मंत्रालय एवं बिहार सरकार के गृह विभाग के दिशा-निदेशों के अनुरूप कोविड प्रोटोकॉल सुनिश्चित किया जाएगा।