आरा स्टेशन पर रेलवे मेहरबान,4 जोड़ी ट्रेनों के ठहराव में की गई बढ़ोतरी

0
84
- sponsored -

रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु दिनांक 25.01.2023 से दानापुर मंडल के आरा स्टेशन पर 04 जोड़ी ट्रेनों के ठहराव समय को 02 मिनट से बढ़ाकर 05 मिनट किया जा रहा है जिनका विवरण निम्नानुसार है –

1.गाड़ी सं. 12391 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस आरा स्टेशन 11.23 बजे पहुंचकर 11.28 बजे प्रस्थान करेगी ।
2.गाड़ी सं. 12392 नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस आरा स्टेशन 06.03 बजे पहुंचकर 06.08 बजे प्रस्थान करेगी ।

- sponsored -

3.गाड़ी सं. 12142 पाटलीपुत्र-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस आरा स्टेशन 11.51 बजे पहुंचकर 11.56 बजे प्रस्थान करेगी ।
4.गाड़ी सं. 12141 लोकमान्य तिलक-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस आरा स्टेशन 02.22 बजे पहुंचकर 02.27 बजे प्रस्थान करेगी ।

5.गाड़ी सं. 20801 इसलामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस आरा स्टेशन 18.24 बजे पहुंचकर 18.29 बजे प्रस्थान करेगी ।
6.गाड़ी सं. 20802 नई दिल्ली-इसलामपुर मगध एक्सप्रेस आरा स्टेशन 11.29 बजे पहुंचकर 11.34 बजे प्रस्थान करेगी ।

7.गाड़ी सं. 12296 दानापुर-एस.एम.भी.बेंगलुरु संघमित्रा एक्सप्रेस आरा स्टेशन 20.42 बजे पहुंचकर 20.47 बजे प्रस्थान करेगी ।
8.गाड़ी सं. 12295 एस.एम.भी.बेंगलुरु-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस आरा स्टेशन 06.24 बजे पहुंचकर 06.29 बजे प्रस्थान करेगी ।

इस कारण बिहिया स्टेशन पर निम्नलिखित दो ट्रेनों के ठहराव समय में परिवर्तन किया जा रहा है –
1.गाड़ी सं. 12391 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस बिहिया स्टेशन 11.40 बजे पहुंचकर 11.42 बजे प्रस्थान करेगी ।
2.गाड़ी सं. 20802 नई दिल्ली-इसलामपुर मगध एक्सप्रेस आरा स्टेशन 11.46 बजे पहुंचकर 11.48 बजे प्रस्थान करेगी ।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे