दानापुर के तीन दुकानों में चोरी, हजारों का सामान व नगद ले गये चोर

0
290
- sponsored -

दानापुर। विगत रात घने कोहरे के बीच अज्ञात चोरों ने दानापुर बस स्टैंड करीब तीन दुकानों में नगद समेत हजारों की चोरी कर ली। इस संबंध पीड़ित दुकानदारों द्वारा स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत की है।
पीड़ित दानापुर मोबाइल सेंटर के दुकानदार महमूद आलम ने बताया कि पहली जनवरी की शाम वे और उनके बगलमें मौजूद फोटो डील्स एवं रितिक इलेक्ट्रीक दुकानदार अपनी दुकान बंद घर चले गये थे। सोमवार की जब वो अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान के पीछे अज्ञात चोर दुकान में प्रवेश कर गल्ले में रखे लगभग 6 हजार नगद रूपये एवं ग्राहकों का 7 मोबाइल चोरी कर ले गये। वहीं फोटो डील्स दुकान से फोटो फ्रेम एवं रितिक इलेक्ट्रीक दुकान से दो कीमती, 9 ऑो का हार्न एव अन्य कीमती सामान की चोरी हुई है। उन्होने बताया कि चोरी की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस छानबीन कर चली गई। वही पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे