पटना। सारण शराब कांड पर जन अधिकार पार्टी (जाप) के सुप्रीमो पप्पू यादव ने एक बार फिर से भाजपा नेताओं को निशाना बनाया है। पटना में संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के लोग बिहार को शराबमुक्त बनाना चाहते हैं तो अपने नेताओं की सैंपल जांच कराएं। उन्होंने दावा किया कि 90 प्रतिशत लोग पकड़े जाएंगे।
उन्होंने बीजेपी नेता सुशील मोदी से पूछा कि शराब मामले में को लेकर जो एक्ट बना था उसके हिसाब से मुआवजा सरकार को देना था या शराब माफिया की संपत्ति को जब्त करना था। प्रावधान यह है कि शराब माफियाओं की संपत्ति को बेचकर जो पैसा आता है उसी से मुआवजा दिया जाएगा। अगर नीतीश कुमार मुआवजा नहीं दे रहे हैं तो भारत सरकार अपनी घोषणा के अनुसार पैसे क्यों नहीं दे रही है। श्री पप्पु यादव ने कहा कि सरकार बनते ही बेगूसराय में गोलीकांड, अरवल में बच्चियों को जिंदा जला देना, बगहा में 13 साल की बच्ची के साथ रेप, महिलाओं को टुकड़े-टुकड़े काट देना या कटिहार में नरसंहार होना, यह सब भाजपा की साजिश है। मशरक जहरीली शराब कांड भी इसी साजिश का हिस्सा है। इससे पहले बेतिया, सिवान गोपालगंज मुजफ्फरपुर नवादा और बक्सर में ऐसी घटनाएं घट चुकी हैं। हर जगह जन अधिकार पार्टी ने पीड़ितों की मदद की। उस समय भाजपा का कोई नेता सामने नहीं आया। उन्होंने कहा कि यह कोई नया मामला नहीं है। हर दिन भाजपा के नेता दारू पीकर मारपीट करते हैं और मामले को दबा दिया जाता है। उन्होंने बीजेपी विधायक के बेटे के शराब पीने पर पकड़े जाने के बाद छूट जाने की जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लिए बिहार में सिर्फशराब मुद्दा है लेकिन मेरे लिए बिहार में अभी दो सबसे अहम मुद्दे हैं। उनमें पहला है किसानों को यूरिया नहीं मिलना और दूसरा, एनजीओ द्वारा पैसे लेकर युवाओं को नौकरी बांटना। इसके खिलाफ पार्टी व्यापक आंदोलन की तैयारी कर रही है। मैं नए डीजीपी से उम्मीद करता हूं कि किसी भी मुद्दे पर वह किसी नेता या अधिकारी को नहीं बख्शेंगे। संवाददाता सम्मेलन में जाप प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि ने पार्टी के कोर कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि 24 दिसंबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पप्पु यादव का जन्मदिन सादगी पूर्वक मनाया जाएगा। इसमें कोई मिठाई नहीं बांटी जाएगी न ही केक कटेगा। कार्यकर्ता चंदा उठाकर सारण में शराब कांड में मृत लोगों के परिजनों को मदद पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि 24 दिसंबर को ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा और इसमें रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के मौके पर समस्तीपुर में जन अधिकार पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। 23 जनवरी को महात्मा गांधी के शहादत दिवस के अवसर पर तिरहुत प्रमंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक होगी। मौके पर जाप के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू मौजूद थे।
सारण शराब कांड पर पप्पु यादव ने भाजपा को घेरा
- sponsored -
- sponsored -