दानापुर : फरार अपराधी गिरफ्तार, 20 जिंदा कारतूस बरामद

0
823
- sponsored -

दानापुर। शाहपुर के हाबसपुर का रहने वाला कई कांडों का वांछिप्त अपराधी को दानापुर के इमलीतल इलाके से स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके वर्तमान घर से 20 जिदा कारतूस भी बरामद किया है।
शाहपुर थाने में पदास्थापित पुलिस अवर निरिक्षक विपिन कुमार सिंह ने दानापुर थाने आरोपित के खिलाफ दर्ज मामले में बताया है कि सूचना मिली कि हाबसपुर, शाहपुर कांड संख्या 201/22 का आर्म एक्ट, हत्या व अन्य संगीन मामलों का फरार आरोपी उदय राय दानापुर के इमलीतल के बिचली गली में छुपकर रह रहा है। उन्होने दानापुर पुलिस की सहायता से रविवार की देर रात उसके वर्तमान पते पर छापेमारी की। पुलिस को देखते ही आरोपित भागने का प्रयास किया मगर पुलिस बल ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली तो आलमिरा में रखे 2 डब्बे में रखे 315 बोर 8 एमएम के 20 जिंदा कारतूस बरामद किया है। आरोपित को पूछताछ व कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायिक हिरास में भेज दिया गया है।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे