दानापुर। आईआरसीटीसी एजेंट का फर्जी आई बनाकर घर बैठे तत्काल टिकट काटकर उसे मुंहमांगे दाम पर भेचने वाले एक आरोपी को पाटलीपुत्रा आरपीएफ ने शास्त्री नगर इलाके से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित के पास से 15160.33 रुपये कीमत के 6 तत्काल टिकट के साथ प्रिंटिंग से संबंधित उपकरण बरामद किये गये है।
पाटलीपुत्रा आरपीएफ इन्सपेक्टर शंकर अजय पटेल ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि बुकिंग काउंटर के अलावा कुछ जगहों पर धल्लड़े से विभिन्न ट्रेनों के तत्काल टिकट काटकर उसकी कालाबाजारी की जा रही है। गुप्त सूचना के आधार पर शास्त्री नगर के एजी कॉलोनी स्थित अलकनंदा अपार्टमेंट फ्लैट नंबर 26 से एक अभियुक्त शैलेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शैलेन्द्र संदिग्ध आईआरसीटीसी एजेंट की आईडी इस्तेमाल कर अपना दो पर्सनल यूजर आईडी 1.vinaysi12, 2.rinkupat91 बना तत्काल टिकट प्रिंट कर धल्लड़े से बिक्री कर रहा था। आरपीएफ से उसके फ्लैट से भविष्य के 15160.33 रूपये के 6 तत्काल टिकट, 2400 रूपये नगद, प्रिंटर, कम्प्यूटर का मॉनिटर, सीपीयू, माउस बरामद किया गया है। उन्होने बताया कि कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपित को माननीय न्यायालय रेल पटना को कार्यवाही हेतु अग्रसारित किया गया है।
आईआरसीटीसी का फर्जी एजेंट गिरफ्तार, 6 तत्काल टिकट के साथ अन्य सामग्री बरामद
- sponsored -
- sponsored -