बी.एस कॉलेज में मनाया गया संविधान दिवस

0
35
- sponsored -

आज 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर बिंदेश्वर सिंह कॉलेज, दानापुर में बड़े ही भव्य एवं सुरुचिपूर्ण तरीके से संविधान दिवस महोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम की रूपरेखा महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.आशुतोष कुमार के द्वारा तैयार की गई. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. जितेंद्र रजक के कुशल निर्देशन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस अवसर पर राजनीति शास्त्र विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉक्टर चिरंतन कुमार ने उपस्थित सभा में संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया तथा सभागार में उपस्थित शिक्षक बंधु एवं विद्यार्थियों ने उसे दोहराया. इस अवसर पर महाविद्यालय के हिंदी के प्राध्यापक प्रोफेसर डॉक्टर गोपाल कुमार यादव ने अपना संभाषण प्रस्तुत किया. डॉ.चित्रलेखा, डॉ.आभास कुमार, प्रो. रीता कुमारी, प्रो. विवेकानंद, प्रो. रीता गुप्ता, डॉ. राकेश रंजन, डॉ. विभा चौहान, डॉ. संजय कुमार आदि ने अपने बहुमूल्य विचार रखे, साथ ही साथ आज के कार्यक्रम में कई विद्यार्थियों ने अपना भाषण प्रस्तुत किया. इस अवसर पर संविधान से जुड़ी हुई जानकारी को लेकर डॉ आशुतोष कुमार ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया. विजयी प्रतिभागियों पुरस्कार प्रदान किए गए. धन्यवाद-ज्ञापन मनोविज्ञान विभाग की प्रोफेसर डॉ.मधु पांडेय के द्वारा संपन्न हुआ. कार्यक्रम का संचालन डॉ. आशुतोष कुमार ने किया.

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे