…जब चिता पर रखे शव को दानापुर पुलिस ने उठाया

0
854
- sponsored -

दानापुर पुलिस ने चिता पर रखे एक शव को जलने के पहले उठा लिया। शुक्र मनाइए की समय पर पहुंची पुलिस के कारण मौत का राज दफन होने से पहले बच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद दुबारा परिजनों को सौंप दिया। मामला कुछ यूं है किआरा के धरहरा में अपनी बहन के घर रह रहने वाला युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी । मृतक युवक का नाम सिटू कुमार है जो दानापुर के नासरीगंज का रहने वाला था । सिटू के मां और पिता के मौत के बाद अपनी बहनपूजा के साथ रह रहा था। सिटू कुछ दिनों से धरहरा के रहने वाले चंदन के साथ रहकर एल्बम में काम कर रहा था । शनिवार को चंदन कछ लोगों के साथ सिंटू का शव लेकर पहुंचा। उसने बताया कि सिंटू का हाट अटैक से मौत हो गयी। इसके बाद पूजा के साथ चंदन शव लेकर दानापुर पहुंचा। इस दौरान सिंटू की मौसी ने जब शव देखा तो सिर में कई जगह पर चोट के निशान थे। सिंटू के सिर में जख्म देखने के बाद परिजन आनन-फानन में दानापुर थाना में पहुंचकर घटना की जानकारी दी। इस बीच चंदन शव को लेकर दाहसंस्कार के लिए अकेला ही वाहन से दीघा घाट चला गया। मामले की जानकारी होने के बाद दानापुर थानाध्यक्ष केपी सिंह ने तत्काल दीघा घाट पर एसआई धीरेन्द्र यादव को भेजकर शव को जलाने से रोकवा दिया। इसके बाद शव को दानापुर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में मृतक की बहन पूजा ने दानापुर पुलिस को दिये अपने बयान में चंदन पर हत्या करने की आशंका व्यक्त किया है। शव को दानापुर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में बहन पूजा ने दानापुर पुलिस को दिये अपने बयान में चंदन पर हत्या करने की आशंका व्यक्त किया है।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे