दानापुर। थाना क्षेत्र के पंचशील नगर इलाके स्थित अपने घर के ऊपरी मंजिल में एक 33 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। शुक्रवार की सुबह जब मृतक की मां कमरे में झाड़ू लगाने पहुंची तब पुत्र को रस्सी के सहारे लटकता देख चित्कार उठी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप दिया। मृतक की पहचान डॉ. राम खेलावन चौधरी का पुत्र निशांत प्रकाश के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए मृतक के पिता डॉ. चौधरी ने बताया कि वह पीएमसीएच से आई डिपार्टमेंट में मेडिकल सुपरिटेंडेंट के पद से 2020 में सेवानृवित हुए है। मृतक पुत्र निशांत उनका बड़ा पुत्र था। और बीटेक करने के बाद बीपीएससी की तैयारी कर रहा था। गुरूवार को उसकी पटना में बीपीएससी इंजिनियरिंग की परीक्षा थी। वह परीक्षा देकर शाम को लौटा। सब परिवार के साथ चाय नाश्ता व खाना खाकर वह पहली मंजिल में पढ़ने चला गया। शुक्रवार को भी द्वितीय पेपर की परीक्षा थी इसलिए हमलोग ने उसे तंग करना मुनासिब न समझा। सुबह उनकी पत्नी ऊपर के मंजिल में झाड़ू लगाने गई तो देखा कि बेटे का कमरा बंद है। कई बार आवाज देने पर भी नहीं खोला। वे पास स्थित खिड़की से नजर जाली तो उसके होश उड़ गये व जोर से चिल्लाई। हम सभी भागकर उसके कमरे में पहुंचे तो पाया कि वह रस्सी के सहारे पंखे से झूल रहा है। वे तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच लोगों की मदद से शव को नीचे ऊतार पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा। उन्होने बताया कि बीपीएससी की परीक्षा देने के बाद व काफी गुमसुम सा था। शायद उसका पेपर ठीक नहीं गया था। इसलिए वह इतना बड़ा कदम उठा लिया। हालांकी कमरे से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। उसका मोबाइल बिस्तर पर ही था मगर वह लॉक था। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौप दिया गया है। घटनास्थल से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले की छानबीन की जा रही है।
दानापुर : 33 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
- sponsored -
- sponsored -