दानापुर : दो उपभोक्ता पर विद्युत चोरी का आरोप, लगा आर्थिक दंड

0
398
- sponsored -

दानापुर। विद्युत ऊर्जा चोरी मामले मे विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बेली रोड व खगौल द्वारा दानापुर थाना क्षेत्र के जज कॉलोनी व लेखानगर में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान दो उपभोक्तो को विद्युत चोरी करते पकड़ा गया जिसके ऊपर कार्रवाई करते हुए हजारों रूपये का जुर्माना लगाया गया है। सबसे पहले कनीय विद्युत अभियंता बेली रोड द्वारा खगौल रोड स्थित जज कॉलोनी में रहने वाले शेखर सुमन के आवास पर छापेमारी की गई जहां मीटर मेंछेड़छाड़ कर विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी। उनके ऊपर 75, 374 रूपये का जुर्माना लगाते हुए दानापुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है। जबकी विद्युत आपूर्ति प्रशाखा खगौल के कनीय अभियंता वी के केसरी के नेतृत्व में लेखा नगर स्थित फ्रेंड रेसिडेंसी निवासी रामजी सिंह के यहां छापेमारी की गई। जहां विद्युत ऊर्जा करने की चोरी पकड़ी गई। जहां विद्युत िभाग ने आरोपित उपभोक्ता के ऊपर 76, 022 रूपये का आर्थिक दंड लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे