स्पेशल ड्राइव को लेकर मनेर पुलिस की ओर से की गई विशेष छापेमारी में दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें चोरी की पांच मोटरसाइकिल के साथ तीन अपराधी, 62 लीटर अवैध शराब के साथ 6 एवं 30 पुड़िया स्मैक तथा हजारों रुपए नगदी के साथ एक को पकड़ा गया है।
मनेर थाना क्षेत्र के गोरैया स्थान – तिलहाड़ी पथ पर रात्रि गश्ती के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग पुलिस को देखते ही भागने लगे।पुलिस ने जब दोनों को पकड़कर कर पूछताछ की तो मोटरसाइकिल चोरी की निकली। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने एक अन्य दोस्त के बारे में पुलिस को बताया।पुलिस जब उसके घर पर छापेमारी की तो युवक के साथ चोरी की चार और मोटरसाइकिल मिली। गिरफ्तार लोगों में ओम प्रकाश कुमार पिता राजेन्द्र प्रसाद, पपु कुमार पिता बैकुंठ राय, अजित कुमार पिता भुअली राय हैं, ये सभी नीलकंठ टोला गोरैया स्थान मनेर के निवासी हैं।
वहीं अलग – अलग स्थानों से 62 लीटर देशी शराब के साथ राज किशोर यादव पिता लालबाबू राय( जंगली महादेव), मुकेश कुमार पिता शिवकुमार राय एवं दरबारी राय पिता सिपाही राय (ब्यापुर हाई स्कूल),जवाहिर राय पिता घुरखेलि राय ,शिव कुमार राय पिता रामदयाल राय,(लोदीपुर ), विकास राय पिता श्रवण राय( गंगा टोला लोदीपुर) को पकड़ा गया है।
इसी तरह 30 पुड़िया स्मैक एवं हजारों रुपए नगदी के साथ महीनवां बाजार निवासी कौशल कुमार राय को गिरफ्तार किया गया है।
मनेर पुलिस के स्पेशल ड्राइव में दस गिरफ्तार
- sponsored -
- sponsored -