लोक आस्था का महापर्व “छठ पूजा” की पूजन सामग्रियों को देश के कोने-कोने तक पहुँचाने के लिए बिहार डाक परिमंडल, पटना स्टार्ट-अप (नवीन उद्यमियों), बिहार की बेटी, शिल्पकार, बुनकर, कुम्हार, चित्रकार, दस्तकार आदि के साथ मिलकर पटना स्थित प्रमुख डाकघरों में छठी मईया की पूजा के लिए पूजन सामग्री को श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध कराने की शुभारंभ आज दिनांक 19.10.2022 को भारतीय नृत्य कला मंदिर, फ्रेजर रोड, पटना में किया गया I
इस कार्यक्रम का शुभारंभ मनोज कुमार, पोस्टमास्टर जनरल, पूर्वी प्रक्षेत्र,भागलपुर के स्वागत भाषण के साथ हुआ, उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद अतिथि एवं सभी लोगों का दिल से स्वागत किया एवं अपने भले भाव से छठ पूजा के बारे में बतलाया I इस कार्यकम में उपस्थित असलम हसन, अपर आयुक्त (जीएसटी), श्रीमती रिंकू सिंह, आयकर आयुक्त, पटना एवं सिनी शोष्य ने इस पहल के लिए डाक विभाग की प्रशंसा की I इस मौके पर असलम हसन, अपर आयुक्त (जीएसटी) ने कविता सुनाया जो अपने मातृभूमि के लिए समर्पित था I
किशन कुमार शर्मा, मुख्य डाक महाध्यक्ष, बिहार परिमंडल, पटना ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि लोक आस्था का महापर्व “छठ पूजा” की पूजन सामग्रियों को श्रधालुओं के लिए एक ही स्थान पर डाकघर के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है I यह पटना के प्रमुख डाकघर पटना जीपीओ, बांकीपुर एवं लोहियानगर में बिक्री के लिए उपलब्ध है I उन्होंने बताया कि हमलोग देश के आजाद होने के उपलक्ष्य में आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहें है I विशेष रूप से युवा वर्ग के लिए डाक विभाग सभी प्रकार की सुविधा बहुत कम लागत पर मुहैया करायेगा I साथ ही, बिहार में स्टार्ट-अप, नवीन उद्यमियों के लिए बिहार डाक परिमंडल में “विशेष सहयोग सेल” बनाने के लिए घोषणा की I
इस अवसर पर रंजय कुमार सिंह, चीफ पोस्टमास्टर, पटना जीपीओ, राजदेव प्रसाद, वरीय डाक अधीक्षक, पटना मंडल, श्री संतोष कुमार तिवारी, सहायक निदेशक (बी०डी) एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे I
डाक विभाग छठ व्रतियों को उपलब्ध करायेगा पूजन सामग्री
- sponsored -
- sponsored -