बायोमेडिकल अपशिष्ट डिस्पोजल का डीएम ने दिया निदेश

0
43
- sponsored -

जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जैव-चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली, 2016 के तहत गठित जिला-स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। उन्हांेने सतत एवं पर्यावरण-अनुकूल मानकों के अनुरूप वैज्ञानिक तरीके से बायोमेडिकल अपशिष्ट का डिस्पोजल करने का निर्देश दिया। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि नियमावली के तहत बायोमेडिकल अपशिष्ट डिस्पोजल प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन किया जाए। दैनिक प्रबंधन में अस्पतालों/नर्सिंग होम द्वारा यह सुनिश्चित कराया जाए कि बायोमेडिकल वेस्ट को यत्र-तत्र नहीं फेंका जाए, उन्हें अन्य ठोस अपशिष्टों के साथ मिश्रित नहीं होने दिया जाए तथा उनके उचित निपटान हेतु संबंधित सामूहिक जीव-चिकित्सा अपशिष्ट उपचार केन्द्र के साथ सम्बद्ध होकर नियमित उठाव सुनिश्चित करें। सभी अस्पतालों/नर्सिंग होम आदि द्वारा बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद से प्राधिकार प्राप्त कराना सुनिश्चित करें। डीएम डॉ. सिंह ने निदेश दिया कि सभी अस्पतालों/नर्सिंग होम आदि में जीव-चिकित्सा अपशिष्टों का पृथक्करण नियमावली में वर्णित कलरकोड के अनुरूप सुनिश्चित करें। डीएम डॉ. सिंह ने सिविल सर्जन को अनुश्रवण समिति की बैठक प्रावधानों के अनुसार नियमित अंतराल पर आयोजित करने का निदेश दिया। विदित हो कि डीएम डॉ. सिंह द्वारा विभिन्न अस्पतालों में मेडिकल कचड़ा के निष्पादन, प्रबंधन एवं अनुश्रवण के लिए पाँच सदस्यीय टीम का गठन किया गया था। अपर जिला दंडाधिकारी सामान्य की अध्यक्षता में गठित दल को डीएम डॉ. सिंह ने निदेश दिया कि विभिन्न सरकारी एवं निजी अस्पतालों तथा एजेंसी का नियमित तौर पर औचक निरीक्षण करें तथा प्रावधानों के तहत मेडिकल अपशिष्ट का मानक के अनुरूप निष्पादन किया जा रहा है या नहीं इसके बारे में प्रतिवेदन दें। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि बायो-मेडिकल वेस्ट का नियमों के अनुसार निष्पादन सुनिश्चित नहीं करने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। निदेशों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध क्लिनिकल इस्टैब्लिसमेंट ऐक्ट तथा प्रदूषण नियंत्रण संबंधी प्रावधानों के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी-सह-सिविल सर्जन, बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के प्रतिनिधि, आईएमए के प्रतिनिधि, वरीय उप समाहर्त्ता स्वास्थ्य, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, श्रम अधीक्षक, एजेंसी के प्रतिनिधि एवं अन्य भी उपस्थित थे।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे