दानापुर नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

0
143
- sponsored -

दानापुर। दैनिक राशि में बढ़ोत्तरी को लेकर नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने सोमवार को हड़ताल करते हुए नगर प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। उन्होने नगर परिषद के मुख्त द्वार पर आगजनी करते हुए हंगामा किया।प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सफाईकर्मी सुनील पासवान ने बताया कि दानापुर नगर परिषद में कार्य कर रहे सफाई कर्मी को दैनिक मजदूरी मात्र 325 रूपये मिल रहे है। जबकीनगर निगम में सफाई कर्मियों की दैनिक मजदूरी 500 रूपये के करीब है। सफाई कर्मी ने बताया कि नगर परिषद प्रशासन कोरोना काल में भी कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को दैनिक मजदूरी से वंचित रखा गया है। उनकी नगर परिषद प्रशासन से मांग है कि उनके नगर निगम की तरह दैनिक मजदूरी मिले। इसके अलावा कोरोना काल में वंचित सफाईकर्मियों को तत्काल बकाया दैनिक मजदूरी दिया जाय। घंटों प्रदर्शन करने के बाद सफाईकर्मियों ने बताया कि हंगामे को देखते हुए नगर परिषद प्रशासन के तरफ से 100 रूपये बढोत्तरी करने का आश्वासन दिया गया है। वहीं इस प्रदर्शन व आगजनी से नगर परिषद में काम करने वाले कर्मचारियों व पदाधिकारियों को कार्यालय आने जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे