पटना, सितंबर। हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी निश्चय पार्ट- 2 के अंतर्गत बीएसपीएचसीएल अगले तीन वर्षों में मुख्यमंत्री विद्युत संबंध योजना के तहत 4.50 लाख किसानों को कनेक्शन मुहैया कराएगी। कंपनी ने निश्चय पार्ट- एक के तहत 279125 किसानों को कनेक्शन दिया था, वहीं वर्ष 2016 से जुलाई 22 तक 330207 किसानों को विद्युत कनेक्शन दिया जा चुका है। सात वर्षों में किसानों को बिजली मुहैया कराने की रफ्तार में तेजी आई है।ऊर्जा मंत्री श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि किसानों को बिजली आपूर्ति करना हमारी पहली प्राथमिकता हैं। किसानों को डीजल पंप से छुटकारा मिलेगा और किसानों की आय में भी वृद्धि होगी। डीजल चलित पंप से पर्यावरण को भी नुकसान होता है बिजली पंप के उपयोग से पर्यावरण को ठीक रहेगा।
बीएसपीएचसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री संजीव हंस का कहना है कि कृषि क्षेत्र में मुख्यमंत्री श्री नीतीश की दूरदर्शिता का परिणाम है, आज सरकार हर खेत को सिंचाई मिले, की योजना पर काम कर रही है। मुख्यमंत्री विद्युत संबंध योजना के तहत किसानों को विद्युत कनेक्शन दिए जाने के बाद पटवन की लागत में कमी आई है। डीजल चालित पंपों के स्थान पर विद्युत चालित पंपों से पटवन करने में 15 फीसदी खर्च कम होता है। मुख्यमंत्री का मानना है कि किसानों की आय में ज्यादा बढ़ोतरी हो तबही किसान खुशहाल होगा।
क०सं० वित्तीय वर्ष दिये गये नये विद्युत संबंधो की संख्या कुल विद्युत संबंध की संख्या
1 2016-17 तक 84023
2 2017-18 13891 97914
3 2018-19 53012 150926
4 2019-20 85473 236399
5 2020-21 42726 279125
6 2021-22 36290 315415
7 2022-23 (माह जुलाई तक) 14792 330207
श्री हंस ने कहा कि किसानों को बिजली कनेक्शन देने में वर्ष 2016 से जुलाई 2022 के बीच लगभग चार सौ फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2016-17 में 84023 किसानों को कनेक्शन दिए गए थे जबकि जुलाई 2022 तक 330207 किसानों को विद्युत कनेक्शन दिए गए हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार कृषि उपभोक्ताओं को इस वर्ष से प्रतिदिन कम से कम 16 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। हमारा लक्ष्य किसानों की खेतों में बिजली पहुंचाना है जिससे किसान आसानी से खेतों का पटवन कर सके।
उन्होंने कहा कि तीन साल में 4.50 लाख कनेक्शन देने का काम समय से पूरा कर लिया जाएगा। सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। हमने हर घर बिजली पहुंचने का लक्ष्य शत प्रतिशत पूरा किया है अब मुख्यमंत्री विद्युत संबंध योजना के तहत हर खेत में बिजली पहुंचाने काम किया जा रहा है।