- sponsored -
पटना में रविवार को गंगा में स्नान करने के लिए गये चार युवक डूब गये। दो के शव बरामद किये गये हैं। वहीं बाकी दो की खोज गोताखोरों के जरिये की जा रही है। पटना के गांधी मैदान में खेलने गये आधा दर्जन युवक क्रिकेट खेलने के बाद गंगा की ओर चले गये। सभी 6 दोस्त पास के ही राजापुल स्थित गंगा घाट चले गये। यहां अचानक एक युवक गहरे पानी में जाने के कारण एक के बाद एक करके सभी युवक डूबने लगे। जिसमें दो युवकों ने किसी तरह अपनी जान बचायी लेकिन चार युवक डूब गये। घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
- sponsored -