- sponsored -
औरंगाबाद जिले में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। जिले के नवीनगर प्रखंड के बाघी गांव से वापस लौट रही बारातियों की कार नवीनगर थाना क्षेत्र में कररबार नदी से पहले खाई में पलट गई। इस दुर्घटना में कार सवार पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। मृतकों में झारखंड राज्य के छतरपुर थाना के खजूरी गांव निवासी 18 वर्षीय अभय कुमार उर्फ कारू, छतरपुर थाना क्षेत्र के सरमा गांव निवासी अक्षय कुमार, छतरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर निवासी अभय गुप्ता, छतरपुर थाना के खाटीन निवासी 19 वर्षीय रंजीत कुमार, इसी गांव के 18 वर्षीय बबलू कुमार शामिल हैं।
- sponsored -