मगध यूनिवर्सिटी कुलपति के घर छापेमारी में 70 लाख कैश, 15 लाख की ज्वेलरी बरामद,विदेशी करेंसी भी जब्त

0
106
- sponsored -

मगध व दूसरे विश्वविद्यालयों के कुलपति प्रोफेसर राजेन्द्र प्रसाद यादव के सरकारी घर और बाकी ठिकानों पर बुधवार को छापे की कार्रवाई हुई। निगरानी विभाग की स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने प्रोफेसर राजेन्द्र प्रसाद के पटना,गोरखपुर आवास सहित अन्य ठिकानों पर दबिश दी है। आरोप है कि यह छापेमारी रिश्तेदार की फर्म से नियम विरुद्ध खरीदारी पर हुई है। स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने जो केस (संख्या 2/2021) दर्ज किया है। उसमें मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति राजेन्द्र प्रसाद यादव, निजी सचिव सुबोध कुमार समेत एक और शख्स पर केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा पाटिलपुत्र यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार जितेंद्र कुमार और अन्य के खिलाफ धारा 120 बी, 420 आईपीसी, पीसी एक्ट 1988 समेत अन्य धाराओं में 16 तारीख को केस दर्ज किया गया था।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे