राजद पार्टी नहीं बल्कि प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है : ललन सिंह

0
23
- sponsored -

प्रदेश जद(यू.) कार्यालय के कर्पूरी सभागार में शनिवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अत्यंत पिछड़ा समाज के श्री धर्मेन्द्र कुमार  अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जद(यू.) में शामिल हो गये। पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सह् सांसद श्री राजीव रंजन सिंह ‘‘ललन’’ ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के मा0 प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने की।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सह् सांसद श्री राजीव रंजन सिंह ‘‘ललन’’ ने राजद छोड़कर जद(यू.) में शामिल हुए श्री धर्मेन्द्र कुमार और उनके समर्थकों का पार्टी में स्वागत किया। इस अवसर पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राजद कोई पार्टी नहीं बल्कि प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है और सिर्फ परिवार की पार्टी है। उन्होंने कहा कि राजद का कोई भी सांसद या विधायक जब चाहे पार्टी के बड़े नेताओं से नहीं मिल सकता है। घंटों खड़ा रहने के बावजूद उन्हें मिलने की इजाजत नहीं मिलती है, ऐसी परंपरा सिर्फ राजद में है। उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी का परिवार सिर्फ चुनावों के समय बिहार आता है और चुनाव खत्म होते ही दिल्ली कूच कर जाते हैं, न तो उन्हें पार्टी की चिंता है और न हीं बिहार के लोगों की। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता जब आपदा से जूझ रही होती है तो लालू-राबड़ी का परिवार दिल्ली प्रवास पर होता है। पूरा बिहार जब कोरोना की महामारी से जूझ रहा था तो उस समय कहां थे। जो अपने विधानसभा क्षेत्र का हाल नहीं पूछते वो बिहार के बारे में क्या सोचेंगे। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी में शामिल होनेवाले लोगों को जद(यू.) में काम करने की पूरी आजादी मिलेगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के सपनों को पूरा करने में दिन-रात लगे हैं। उन्होंने बिहार के पिछड़ा और अतिपिछड़ा लोगों को एक सूत्र में बांधने का काम किया। लेकिन जब तक बिहार में लालू-राबड़ी का शासनकाल रहा अतिपिछड़ा समाज के लोगों को अलग-अलग जाति में बांटकर रखा। 2005 में मुख्यमंत्री बनने के बाद माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों को अधिकार देने का काम किया। पंचायती राज व्यवस्था में अतिपिछड़ा वर्ग को 20 प्रतिशत का आरक्षण दिया। जिसका परिणाम है कि आज अतिपिछड़ा वर्ग के लोग लाखों की संख्या में पंचायती राज व्यवस्था और नगर निकाय और जिला परिषद के सदस्य हैं। राज्य की महिलाओं को संगठित कर उन्हें 50 फीसदी का आरक्षण देने का काम किया। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी का नारा है ‘‘न्याय के साथ विकास, उसपर सरकार काम कर रही है। समाज के हर वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए नीतीश कुमार की सरकार संकल्पित होकर काम कर रही है। बिहार को विकसित राज्य बनाने के सपने को लेकर सरकार आगे बढ़ रही है और आनेवाले समय में बिहार विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल हो जाएगा। लालू-राबड़ी राज में जब बिहार का बंटवारा हुआ तो राज्य में कुछ नहीं था लेकिन नीतीश कुमार ने उसी बिहार से सोना उपजा कर दिखा दिया। माननीय मुख्यमंत्री जी का बिहार की सेवा करना एक मात्र धर्म हैं और इसी का नतीजा है कि आज बिहार विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने पार्टी में शामिल होनेवाले लोगों को भरोसा दिलाया कि पार्टी में उनके मान-सम्मान का पूरा ख्याल रखा जाएगा।
वहीं इस अवसर पर पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने श्री धर्मेन्द्र कुमार और उनके साथ पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि डॉ0 धर्मेन्द्र कुमार के पार्टी में आने से संगठन को मजबूती मिलेगी। माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी ने कहा कि जिस तरह से श्री धर्मेन्द्र कुमार जी ने जदयू में अपनी आस्था जतायी है पार्टी भी उनका और उनके समर्थकों के मान सम्मान का पूरा ख्याल रखेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी में जो भी नेता और कार्यकर्ता हैं उनके मान सम्मान का पूरा ख्याल रखा जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार और हमारी पार्टी समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चल रही है और संगठन में भी समाज के हर तबके के लोगों को उचित भागीदारी मिल रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी का जो मिशन है उसे पूरा करने में श्री धर्मेन्द्र कुमार जी अपना पूरा सहयोग देंगे। इस अवसर पर उन्होंने विधानसभा उपचुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के लिए कुशेश्वरस्थान और तारापुर की जनता के साथ पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से लेकर पार्टी के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर सांसद श्री दुलालचंद गोस्वामी, सांसद श्री चंदेश्वर चंद्रवंशी,मंत्री श्री श्रवण कुमार, विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह ‘‘गांधी जी’’, मुख्यालय महासचिव श्री मृत्यंुजय कुमार सिंह, मुख्यलाय सचिव श्री मनीष कुमार व श्री वासुदेव कुशवाहा, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद श्री नीरज कुमार, प्रदेश प्रक्वता श्री अभिषेक झा, श्री निखिंल मंडल, श्री रणविजय सिंह, श्री शक्ति शोला समेत कई गणमान्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे