जहानाबाद ,पुलिस बर्बरता की एक नई कहानी से फीर थर्रा उठी जहानाबाद। मामला शराब से जुडी हुई है। सारता गांव के गोविंद मांझी को पुलिस 19 जुलाई को तथाकथित अवैध शराब बिक्री को लेकर गिरफ्तार किया था।गिरफ्तार श्री मांझी को कोर्ट मे पेशी के बाद दाउदनगर जेल भेज दिया गया जहाँ उनकी मौत हो गई। परिजनों का माने तो थाना में श्री मांझी को जबरदस्त पिटाई की गई थी जिसके कारण उनकी मौत हुई।मौत की खबर से गुस्साए लोगों ने जहानाबाद मुख्य सड़क को बीते दिन नेहाल गांव के समीप जाम किया,सडक जाम छुड़ाने गई पुलिस और आक्रोशित लोगो के बीच झड़प हुई।झडप मे एक महिला पुलिस की मौत हो गई। महिला पुलिस की मौत से गुस्साई पुलिस रात के 11 बजे सरता गांव पहुंच कर बर्बरता की हद पार कर गई।ग्रामीणों का माने तो पुलिस मांझी ,दलित महादलित ,समेत कई जाती के लोगों के घर जाकर उपद्रव एवं निर्दोष को गिरफ्तार किया गया ।करीब सैकड़ों गरीब के घरो में सारा सामान बाहर ,फेका हुआ,टी बी को फोड़ा गया । सभी घरों का दरवाजा तोड़ा हुआ ।मोटरसाइकिल समेत टेम्पू को क्षतिग्रस्त किया गया।कुछ लोगों के घरों के छत पर चढ़कर पुलिस द्वारा बर्बरता किया गया।जो बिल्कुल सही नही है।पीड़ित परिवार के घर घर जाकर मिलते और घटनाएं की जानकारी लेते हुए अरवल विधायक माननीय कॉ.महानन्द सिंह ,जहानाबाद विधायक माननीय सुदय यादव घोसी विधायक माननीय कॉ.रामबली यादव और उन्होंने लोगों से पूछताछ किया और कहा कि बिल्कुल निर्भक, साहस के साथ गांव में रहिये डरने की जरूरत नही है।सरकार से मांग की है की इस घटना को गंभीर से जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों पर करवाई किया किया जाए।
जहानाबाद पहुंची विधायकों की टीम,पुलिस की बर्बर कारवाई पर जताया रोष
- sponsored -
- sponsored -