–
शिक्षकों के प्रमाण पत्र अपलोड में हुई टंकण भूल को सुधारने के लिए विकल्प देने तथा अपलोड करने के समय को एक महीना बढ़ाया जाय :–प्रदीप कुमार पप्पू
———————————————————-
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने मानीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ईमेल से पत्र भेजकर पंचायती राज एवं नगर निकाय संस्थानों में नियुक्त शिक्षकों के द्वारा निगरानी जांच हेतु वेब पोर्टल पर ऑनलाइन प्रमाण पत्र अपलोड करने के क्रम में हुई तकनीकी एवं टंकण भूल को सुधारने के लिए शिक्षकों को विकल्प देने तथा प्रमाण पत्र अपलोड करने के समय को एक महीना और बढ़ाने की मांग की है। पत्र में श्री पप्पू ने कहा है कि, शिक्षा विभाग के द्वारा राज्य के शिक्षकों को निगरानी जांच हेतु विभाग द्वारा जारी वेब पोर्टल पर शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। जबकि प्रमाण पत्र अपलोड करने के क्रम में तकनीकी एवं टंकण भूलवश शिक्षकों से विभिन्न त्रुटियां अंकित हो गई है। जिससे शिक्षकों को परेशानी हो रही है। ऐसे में सरकार को टंकण भूल को सुधारने के लिए शिक्षकों को विकल्प देना चाहिए। साथ ही प्रमाण पत्र अपलोड करने का समय मात्र 20 जुलाई तक ही निर्धारित है। जबकि विभिन्न कारणों से राज्य के अधिकांश शिक्षक प्रमाण पत्र अपलोड नहीं कर सके हैं। ऐसे में सरकार को प्रमाण पत्र अपलोड करने का समय एक महीना और बढा देना चाहिए, ताकि सभी शिक्षक अपना प्रमाण पत्र अपलोड कर सकें।
शिक्षकों के प्रमाण पत्र अपलोड में हुई टंकण भूल को सुधारने के लिए माँगा वक्त
- sponsored -
- sponsored -