खेतों तक पानी पहुचाना लक्ष्य, महानंद

0
381
- sponsored -

★ *अरवल विधायक ने किसानों के खेत तक पानी नहीं पहुंचने पर सिंचाई विभाग के पदाधिकारी को समस्या से अवगत कराया*
★ *प्रयाप्त मात्रा में अरवल के वितरणियों को पानी मुहैया कराई जाए – विधायक*
धान के कटोरा के रूप में सुविख्यात अरवल जिला धान बुवाई के शुरुआती दौर में ही सिंचाई के लिए पानी की समस्या से किसानों को जूझना पड़ता है । मुख्य नहर से निकलने वाली शाखा नहरों में प्रर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिलने के कारण बेलखरा-इमामगंज, आईयारा, माली, अमरा-सैदपुर रजवाहों सहित अन्य राजवाहों में पानी नही पहूंच रहा है ।

रुपाईच (कलेर) गांव निवासी रामकुमार ने विधायक कामरेड महानंद सिंह से मुलाकात कर किसानों के समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि किसानों को खेतों तक पानी नहीं पहुंच रहा है।
विधायक ने किसानों की समस्या को लेकर त्वरित निराकरण हेतु सिंचाई विभाग के पदाधिकारियों से बातचीत करते हुए नहर में प्रयाप्त मात्रा में पानी मुहैया कराने के लिए कहा.
उन्होंने कहा कि पदाधिकारी ने उन्हें अवगत कराया कि ऊपर से ही पानी कम मिल रहा है।3000 क्यूसेक पानी के जगह करीब 2000 क्यूसेक पानी ही मिल रहा है। विधायक ने नहर विभाग के पदाधिकारी और अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि अरवल को जितना पानी की जरुरत है यथाशीघ्र मुहैया कराई जाए।

- sponsored -
- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे