डीजीपी सख्त, तीन थानाध्यक्ष नपे

0
94
- sponsored -

पटना11जुलाई, बिहार पुलिस मुख्यालय इन दिनों अपने फैसलों को लेकर चर्चा में है। पिछले दिनों खान एंव भूतत्व विभाग, बिहार सरकार के सचिव के कड़े पत्र के बाद पुलिस महकमे की बदनामी हुई थी।अब सरकार के नये फरमान से पुलिस विभाग में हलचल शुरू हो गई है।बिहार सरकार के पुलिस विभाग के मुखिया (डीजीपी)एस के सिंघल ने बिते दिन शराब माफिया से सांठगांठ के आरोप में पटना के बुद्धा काॅलनी थाना प्रभारी कैंसर आलम को निलम्बित कर दिया है। वही आज पटना के पालीगंज,बिहटा और रानीतलाव के थानाध्यक्षो को जिला से बहार स्थानांतरण करने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि लगातार बालू माफिया की सक्रियता को लेकर विभाग को शिकायत मिल रही थी।पालीगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार को सहरसा, बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा को पूर्णिया और रानीतलाव के थानाध्यक्ष सतीश कुमार को बेतिया के लिए स्थानांतरण आदेश निर्गत किया गया है। वही निकट भविष्य में कईं और पुलिस कर्मी भी मुख्यालय के रडार पर है।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे