बाथे नरसंहार के बरसी पर संकल्प सभा

0
313
- sponsored -

पटना 11जुलाई,बथानी टोला जनसंहार की 25 वीं सालगिरह। बर्बर रणवीर सेना ने बरमेश्वर सिंह की देखरेख में 21 दलित – पिछड़े – मुस्लिम बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों का का कायरता पूर्वक हत्या कर दी थी। शहीदों के सम्मान में भाकपा माले पार्टी के
द्बारा हर वर्ष यहां श्रद्धांजलि और संकल्प सभा का आयोजन किया जाता है। उस दिन भी बारिश, हर साल बारिश और आज भी बारिश, मानो प्रकृति भी हर साल बथानी टोला के शहीदों की याद में शोक मनाती है। इस बार संकल्प सभा से पहले विधानसभा क्षेत्र विकास की राशि से स्मारक स्थल का सौंदर्यीकरण कराया गया, जिसका उद्घाटन आज हुआ। पार्टी जिला सचिव कॉमरेड जवाहार लाल सिंह, केंद्रीय कमिटी कॉमरेड राजू यादव और सहार प्रखंड सचिव कॉमरेड उपेन्द्र भारती सहित सैकड़ों महिला पुरुष साथियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे