ट्रक मालिकों ने संगठन विस्तार के साथ ओवरलोड बंद करने का लिया संकल्प

0
185
- sponsored -

पटना के विग्रह पुर स्थित एक निजी होटल में बैठक कर ट्रक मालिकों ने संगठन विस्तार करने का फैसला लिया ।ट्रक मालिकों ने सरकार के नये परिवहन कानून को काला कानून बताया ।वही वाहन संचालकों से अंडरलोड को अपना अधिकार बताते हुए कहा कि संविधान के तहत संगठन सरकार के नये परिवहन कानून का विरोध करेगी।संगठन ने अगले 19 सितंबर के बाद चक्का जाम पर विचार करने की बात भी कही ।वही संगठन आज मुजफ्फरपुर में गीटी लदे लगभग आधा दर्जन ओवरलोड गाडियो को खनन विभाग को सौप दिया ।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे