जहानाबाद। आज दिनांक 04/07/2021 को
शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ बिहार(पटना) एवं गायत्री परिवार जहानाबाद के द्वारा जिले के मोदनगंज प्रखंड के चंधरिया ग्राम में वृक्षारोपण किया गया। गायत्री परिवार बिहार के पुरोधा श्री मधेश्वर प्रसाद सिंह(सेवानिवृत्त आई.ए.एस पदाधिकारी) ने अपने 100वें जन्मदिवस के अवसर पर 125 वृक्ष लगाकर यह संदेश दिया कि वृक्ष साक्षात देवता हैं कारण कि जहर रूपी कार्बनडाइऑक्साइड को पीकर आक्सीजन रूपी अमृत हम सबों को प्रदान करती है। प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ बिहार के संयोजक मनीष कुमार ने कहा कि वृक्ष की कमी से ही प्रदूषण एवं महामारी फैल रही है।इस अवसर पर शांतिकुंज हरिद्वार प्रतिनिधि डाक्टर अशोक कुमार सिंह, प्रिंस रंजन,निशांत रंजन प्रांतीय महिला मंडल बिहार के गुड़िया बहन,प्रियंका बहन तथा गायत्री परिवार जहानाबाद के हरि जी, रंगेश जी, अखिलेश जी, कन्हैया जी,श्रीकांत जी,श्याम नारायण जी, वसंत शर्मा एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
जहानाबाद में गायत्री परिवार ने किया वृक्षारोपण
- sponsored -
- sponsored -