श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष रिंकू सिंह मुखिया का अभिनंदन समारोह संपन्न
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष रिंकू सिंह मुखिया का अभिनंदन समारोह संपन्न आज राजधानी पटना के कदमकुआं स्थित बर्नवाल भवन में संपन्न हो गया, जिसमें श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना कम तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष रिंकू सिंह मुखिया ने सबों का आभार व्यक्त किया और कहा कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना को बिहार में और भी मजबूत करना मेरा लक्ष्य होगा। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की ओर से मुझे जो जिम्मवारी सौंपी गई है, मैं उसका निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करूंगा और राजपूत समाज को फिर से ऊंचाईयों पर ले जाने का काम करूंगा।
आपको बता दें कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष रिंकू सिंह मुखिया के अभिनंदन समारोह में मुख्य रूप से मृत्युंजय सिंह, जितेंद्र सिंह नीरज, डॉ विजय राज सिंह, रवि रंजन सिंह, नीरज कुमार सिंह, निर्भय सिंह, राणा सिंह, चंद्रशेखर सिंह, शैलेश कुमार सिंह, रंजीत सिंह, रोहित सिंह, आलोक सिंह, पवन सिंह, शक्ति सिंह, पिंटू सिंह, विवेक सिंह राठौर, शशि सिंह के साथ भारी संख्या में सेना के पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे।