- sponsored -
शनिवार 03 जुलाई 2021 को 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के बचावकर्मियों द्वारा पश्चिम चंपारण के सिकटा प्रखंड स्थित बाढ़ग्रस्त नरकटिया गांव से एक महिला को सफलतापूर्वक बाहर निकाला। ज्ञात है की प्रसव पश्चात अत्यधिक पीड़ा होने के कारण परिवार वालो द्वारा सिकटा प्रखंड के सर्किल ऑफिसर से संपर्क किया जिन्होंने तत्काल एनडीआरएफ की टीम जो मानसुन पूर्व नरकटियागंज ,पश्चिम चंपारण में तैनात है को धटना की जानकारी दी। जहां से टीम कमांडर निरीक्षक अविनाश कुमार के नेतृत्व में एक बचाव दल अविलंब धटना स्थल पर पहुंचे और बाढ मे फसे महिला को एनडीआरएफ के बचावकर्मियों के द्वारा सुरक्षित बाहर निकाला गया और उसे प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ केन्द्र सिकटा पहुंचाया जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई।
- sponsored -









