हाजीपुर: 03.07.2021भारतीय रेल द्वारा कोरोना के घटते संक्रमण एवं यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अनेक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन पुनः प्रारंभ किया जा रहा है । इनमें पूर्व मध्य रेल के मुजफ्फरपुर, सहरसा, गया, बरौनी आदि स्टेशन से खुलने/पहुंचने तथा पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली 07 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं । अतिरिक्त रेल सेवा उपलब्ध हो जाने से यात्रियों के लिए आवागमन और अधिक सुलभ हो जाएगा ।
*पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों से परिचालन प्रारंभ होने वाली स्पेशल ट्रेनें:*
1. 04059/04060 मुजफ्फरपुर-आनंदविहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर गरीब रथ स्पेशल
2. 04073/04074 गया-आनंदविहार टर्मिनल-गया गरीब रथ स्पेशल
3. 04687/04688 सहरसा-अमृतसर-सहरसा गरीब रथ स्पेशल
4. 04697/04698 बरौनी-जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज सुपरफास्ट स्पेशल
5. 04533/04534 बरौनी-अंबाला कैंट-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस स्पेशल
6. 04066/04065 हल्दिया-आनंदविहार टर्मिनल-हल्दिया एक्सप्रेस स्पेशल
7. 04069/04070 जोगबनी-आनंदविहार टर्मिनल-जोगबनी सुपरफास्ट स्पेशल
पूर्णतः आरक्षित इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 05 जुलाई, 2021 के प्रभाव से प्रारंभ होगा जो अगली सूचना तक जारी रहेगा । यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन में यात्रा करते समय कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए हमेशा मास्क पहनें । ऐसा कर स्वयं एवं सहयात्रियों को कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाव किया जा सकता है ।
1. 04060 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर गरीबरथ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 07.07.2021 से प्रत्येक बुधवार को आनंद विहार टर्मिनस से मुजफ्फरपुर के लिए चलेगी । आनंद विहार टर्मिनस से यह ट्रेन 20.55 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 18.09 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी ।
2. 04059 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस गरीबरथ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 09.07.2021 से प्रत्येक शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से आनंद विहार टर्मिनस के लिए चलेगी । मुजफ्फरपुर से यह ट्रेन 15.15 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर अगले दिन 12.35 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी ।
इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 16 कोच लगाए जाएंगे ।
3. 04074 आनंद विहार टर्मिनस-गया गरीबरथ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 10.07.2021 से प्रत्येक शनिवार को आनंद विहार टर्मिनस से गया के लिए चलेगी । आनंद विहार टर्मिनस से यह ट्रेन 20.20 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 09.35 बजे गया पहुंचेगी ।
4. 04073 गया-आनन्द विहार टर्मिनस गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 11.07.2021 से प्रत्येक रविवार को गया से आनंद विहार टर्मिनस के लिए चलेगी । गया से यह ट्रेन 19.35 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 08.40 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी ।
इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 16 कोच लगाए जाएंगे ।
5. 04688 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ स्पेशल ट्रेन दिनांक 07.07.2021 से प्रत्येक बुधवार, शनिवार एवं रविवार को अमृतसर से सहरसा के लिए चलेगी । अमृतसर से यह ट्रेन 04.00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 11.20 बजे सहरसा पहुंचेगी ।
6. 04687 सहरसा-अमृतसर गरीब रथ स्पेशल ट्रेन दिनांक 08.07.2021 से प्रत्येक सोमवार, गुरूवार एवं रविवार को सहरसा से अमृतसर के लिए चलेगी । सहरसा से यह ट्रेन 14.32 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 21.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी ।
इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 12 तथा एसी चेयरकार के 04 कोच लगाए जाएंगे ।
7. 04698 जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 09.07.2021 से प्रत्येक शुक्रवार को जम्मूतवी से बरौनी के लिए चलेगी । जम्मूतवी से यह ट्रेन 17.45 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 22.45 बजे बरौनी पहुंचेगी ।
8. 04697 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 11.07.2021 से प्रत्येक रविवार को बरौनी से जम्मूतवी के लिए चलेगी । बरौनी से यह ट्रेन 05.02 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 11.45 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।
इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 09 तथा साधारण श्रेणी के 05 कोच लगाए जाएंगे ।
9. 04534 अंबाला कैंट-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 06.07.2021 से प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को अंबाला कैंट से बरौनी के लिए चलेगी । अंबाला कैंट से यह ट्रेन 22.20 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 02.15 बजे बरौनी पहुंचेगी ।
10. 04533 बरौनी-अंबाला कैंट हरिहर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 08.07.2021 से प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को बरौनी से अंबाला कैंट के लिए चलेगी । बरौनी से यह ट्रेन 05.02 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 08.30 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी।
इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 09 तथा साधारण श्रेणी के 05 कोच लगाए जाएंगे ।
11. 04066 आनन्द विहार टर्मिनस-हल्दिया साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., गया) दिनांक 06.07.2021 से प्रत्येक मंगलवार को आनंद विहार टर्मिनस से हल्दिया के लिए चलेगी । आनंद विहार टर्मिनस से यह ट्रेन 20.20 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 19.35 बजे हल्दिया पहुंचेगी ।
12. 04065 हल्दिया-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (वाया गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.) दिनांक 08.07.2021 से प्रत्येक गुरूवार को हल्दिया से आनंद विहार टर्मिनस के लिए चलेगी । हल्दिया से यह ट्रेन 09.30 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 08.40 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी
इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 09 तथा साधारण श्रेणी के 06 कोच लगाए जाएंगे ।
13. 04070 आनन्द विहार टर्मिनस-जोगबनी स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., पाटलिपुत्र) दिनांक 05.07.2021 से प्रतिदिन आनंद विहार टर्मिनस से जोगबनी के लिए चलेगी । आनंद विहार टर्मिनस से यह ट्रेन 08.10 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 07.50 बजे जोगबनी पहुंचेगी ।
14. 04069 जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन (वाया पाटलिपुत्र, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.) दिनांक 06.07.2021 से प्रतिदिन जोगबनी से आनंद विहार टर्मिनस के लिए चलेगी । जोगबनी से यह ट्रेन 20.30 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 20.45 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी ।
इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 10 तथा साधारण श्रेणी के 06 कोच लगाए जाएंगे ।