कांग्रेस पार्टी का 7 से 17 जुलाई तक महंगाई के खिलाफ राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन

0
20
- sponsored -

कांग्रेस पार्टी का 7 से 17 जुलाई तक महंगाई के खिलाफ राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन

पटना 01 जुलाई 2021
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन छेड़ने के तहत बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन झा ने आगामी 7 जुलाई से 17 जुलाई तक केंद्र सरकार के द्वारा की गई बेतहाशा महंगाई वृद्धि के खिलाफ चरणबद्ध राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक माह के दौरान 29 बार वृद्धि किया गया।इतना ही नहीं घरेलू सामानों के कीमतों में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है।जिसके बाद बढ़ती महंगाई के लिए जिम्मेदार केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है।
इसी आशय के तहत बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा आगामी 7 से 17 जुलाई तक राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन की घोषणा की गई है।
इसकी जानकारी देते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस मीडिया कमेटी के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि योजनाबद्ध तरीके से कांग्रेस के द्वारा बढ़ती महंगाई के खिलाफ राज्यव्यापी प्रदर्शन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तरीय विरोध कार्यक्रम में कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं-नेताओं के द्वारा प्रखंड स्तर पर थाली पीट कर बढ़ती महंगाई के लिए जिम्मेदार मोदी सरकार का विरोध-प्रदर्शन प्रदर्शन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि विरोध-प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत आगामी 13 या 14 जुलाई को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस के सभी सांसदों-विधायकों,पूर्व सांसद और पूर्व विधायकों,सभी संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा सम्मिलित रूप से साइकिल यात्रा निकाली जाएगी।जिसमें सभी स्थानों में 5 किलोमीटर तक साइकिल यात्रा करके केंद्र सरकार के द्वारा पेट्रोल-डीजल के कीमतों में की गई अप्रत्याशित वृद्धि के खिलाफ विरोध दर्ज कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आगामी 17 जुलाई को प्रदेश स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई वृद्धि के खिलाफ बिहार प्रदेश कांग्रेस के द्वारा विशाल पैदल मार्च का आवाहन किया गया है।जिसमें प्रदेश के सभी कांग्रेसी नेता- कार्यकर्ता भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि इस पैदल मार्च के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार की जड़ें हिला देनी है।विरोध-प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस व्यापक पैमाने पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाएगी। उन्होंने बताया कि विरोध-प्रदर्शन के सभी कार्यक्रमों के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का‌ सख्ती से पालन किया जाएगा।

- sponsored -

 

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे