पटना 2 जुलाई, आज जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक आईटी सेल एवं सोशल मीडिया जिला संयोजकों का वर्चुअल में बैठक आयोजित की गई। जिसमे जिला संयोजक के अलावे जिला प्रभारी, बिहार सह संयोजक एवं संयोजक शामिल हुए। बैठक में पप्पू यादव के रिहाई के लिए सोशल मीडिया कैम्पेन चलाने का निर्णय लिया गया । जाप आईटी सेल के सहसंयोजक शशांक कुमार मोनू ने बताया कि आईटी सेल सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के विचारों को लोगों तक पहुँचाएगा।
इस बैठक का अध्यक्षता करते सहसंयोजक शशांक कुमार मोनू ने कहा कि बिहार के लगभग सभी जिलों में आईटी सेल एवं सोशल मीडिया का कन्वेनर एवं को कन्वेनर पहले से नियुक्त हैं। हम लोग जल्द जिले में प्रशिक्षण शिविर लगाकर पार्टी के सभी साथियों को प्रशिक्षित कर एक मजबूत टीम बनाएंगे।
बैठक को संबोधित बिहार संयोजक आनंद रंजन एवं सह संयोजक गोपाल सिंह जी संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी जल्द जिला से लेकर पंचायत स्तर तक आईटी सेल एवं सोशल मीडिया के एक बड़ी टीम को विस्तार कर एक मजबूत टीम खड़ी करेंगे।
इस बैठक में राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू, प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा, छात्र परिषद प्रदेश अध्यक्ष आजाद चांद, प्रवक्ता राजेश कुशवाहा, युवा प्रदेश प्रवक्ता राजेश यादव, संजय सिंह के अलावा कई पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारी ने अपना अपना सुझाव दिए।
इस बैठक में निशांत झा, मिथिलेश कुमार, रविंद्र कुमार, समीर किर्लोस्कर, रोशन कुमार, विक्रम कुमार, शैलेंद्र शेखर, ओंकारनाथ श्रीवास्तव, आदिल आरजू, मुकेश मिश्रा, सैफ खान दिलशाद आलम, सत्यम शिवम, सुरंजन, अंशु, राजा सरदार, मिथुन यादव, मोहन यादव, नैयर आलम, बख्तियार आलम, गुफरान अख्तर, अमन सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।