- sponsored -
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के लखनपुरा का लाल अनिल सिंह का 20 वर्षीय पुत्र कमलेश उर्फ भोला जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकी हमले में मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हो गया। घटना की खबर से लखनपुरा सहित पूरा बख्तियारपुर शोक में डूब गया है। बता दें कि कमलेश दो भाइयों में छोटा था जो अपने जज्बे से 18 साल की उम्र में ही आर्मी मैन बन गया था। अभी उसके नौकरी के मात्र 14 महीना ही हुआ था कि आतंकियों से लोहा लेते हुए वीर सपुत शहीद हो गया। ग्रामीणों की मानें तो कमलेश 20 दिन पूर्व ही घर से छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर गया था और शुक्रवार की दोपहर शहीद होने की खबर आ गयी। जहाँ एक ओर गाँव मे अपने भाई और बेटा को खोने का गम है तो वहीं दूसरी ओर उनके शहादत पर भी गर्व है। आज शनिवार को उनके पार्थिव शरीर गांव पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
- sponsored -