राजद के 25 वें स्थापना दिवस को कोबिद प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रखंड स्तर तक मनाएं और पार्टी के आदर्श, सिद्धांत और विचार से जन जन को अवगत कराएं-नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
पटना 29-6-221:5 जुलाई को राजद का 25 वां स्थापना दिवस है।इक्छा थी कि इस समारोह को वयापक रूप से पूरे उल्लाश के साथ मानते मगर वर्तमान कोबिद काल मे यह संभव नहीं हो पा रहा है।फिर भी राजद अपने स्थापना दिवस को कोबिद फोटोकॉल का पालन करते हुए प्रखंड स्तर तक मनाए गी।पार्टी कार्यकर्ता राजद के स्थापना के उद्देश्य, विचार, आदर्श को जन जन तक प्रचारित कर अधिक से अधिक लोगों को राजद से जोड़ें।राजद सब की पार्टी है इसमें सबको मान सम्मान दी जाती है और लोगों के अधिकार की रक्छा की जाती है।राजद कार्यकर्ता अपने को लोगों से अधिक से अधिक जोड़ कर रखें।समाज को तोड़ने वालों की मंशा को कभी भी कामयाब नहीं होने दे।समाज के गरीब, अभिवंचित, कमजोर लोगों के हितों की रक्छा को अपने जीवन का मकसद बनाएं।समाज से भेद भाव, नफरत को दूर भगाएं।प्रेम, सदभाव का वातावरण बना रहे इसके लिये सब को मान सम्मान और इज्जत दें।लालू जी की विचार धारा को समझें और इस से लोगों को अवगत कराएं।ये बातें आज राजद के प्रदेश कार्यालय मे राजद के जिला अध्यक्षओं,प्रधान महा सचिव, एवम प्रकोष्ट के अध्यक्षओं की बैठक को संबोधत करते हुए नेताप्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कही।बैठक की अध्यक्षता प्रदेश राजद अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह ने की जबकि मंच का संचालन श्री चितरंजन गगन ने की।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राजद प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी है।इसका जनाधार काफी माजबूत है।राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश के दिलों मे बस्ते हैं।लोगों का स्नेह, विश्वाश लालू जी के लिये है।तीन वर्षों के बाद लोगों को स्थापना दिवस के अवसर पर उनके विचार को वर्चुअल रूप से सनने का अवसर मिलेगा।उन्होंने कहा कि राजद कार्यकर्ता पार्टी को माजबूत करने मे लगें।आनेवाला दिन राजद का ही होगा।उन्होंने कहा कि राजद के साथ कि गई नाइंसाफी के बाद भी विधान सभा मे राजद सब से बड़ा दल है।हमारी ज़िमेदारी है हम उसे निभाते हैं।लोगों के मान सम्मान और अधिकार की रक्छा के लिये संघर्ष करते हैं और करते रहेंगे।उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता कोबिद से बचाव के लिये टिका अवश्य लें और दूसरों को भी इसके लिये प्रेरित करें।उन्होंने टिका करण मे हो रहे अवयोवस्था पर भी सरकार की जम कर खिंचाई की और कहा कि टिका करण मे तेज़ी लानी चाहिये और इस कार्य मे सावधानी बरतनी चाहिये ताकि किसी तरह की गलती की संभावना न रहे।उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष, प्रधान महा सचिव, प्रकोष्ट के अध्यक्ष मिल कर संयुक्त रूप से सप्ताह मे एक बार नियमित रूप से पत्रकार सम्मलेन का आयोजन कर पार्टी की गति विधि की जानकारी लोगों को दें।स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यकम की जानकारी लोगों को पहुंचाएं।संगठन मे बल होता है।संगठन को माजबूत करें।
बैठक को पार्टी के वरिष्ट नेता यथा श्री जय प्रकाश नारायण यादव, श्री उदय नारायण चौधरी, श्री श्याम रजक, श्री (प्रोफेसर)खालिद अंसारी, श्री अनिल कुमार साधु, श्री अजय यादव, श्री बृषण पटेल सहित कई अन्य नेताओं ने संबोधित किया।
स्थापना दिवस मनाने को लेकर राजद का फैसला
- sponsored -
- sponsored -