कोरोना से मुक्त हो रहा कोना-कोना, फिर भी होगा सतर्क रहनाः मंगल पांडेय

0
24
- sponsored -

बनकटवा प्रखंड में शत-प्रतिशत टीकाकरण पर स्वास्थ्य मंत्री ने दी शुभकानाएं
पटना, 27 जून। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि राज्य का कोना-कोना कोरोना मुक्त होने की ओर अग्रसर है, लेकिन लोगों का सतर्क रहना भी जरूरी है। श्री पांडेय ने कहा कि बिहार जहां संक्रमण को काबू करने में जहां अग्रणी राज्यांे में शामिल रहा, वहीं टीकाकरण के मामले भी गति आ रही है। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग सभी आयु के लोगों को तेजी से टीकाकृत कर रहा है। साथ ही वैक्सीनेशन महाभियान को गति देने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा हरसंभव कोशिश की जा रही है।
श्री पांडेय ने कहा कि बिहार न सिर्फ संक्रमण रोकने और टीकाकरण के मामले में कई राज्यों से आगे है, बल्कि बिहार के पूर्वी चंपारण के बनकटवा प्रखंड में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों ने उल्लासपूर्वक शत-प्रतिशत टीका लगवा राज्यवासियों को प्रेरित करने का काम किया है। बिहार में यह पहला प्रख्ंाड है, जहां शत-प्रतिशत टीकाकरण हुआ। आने वाले दिनों में ऐसे और भी प्रखंड होंगे, जहां शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को इससे अवगत करा दिया गया है। श्री पांडेय ने वैक्सीनेशन महाभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए प्रखंड के सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि राज्य सरकार छह माह में छह करोड़ लोगों को टीकाकृत कर अपने वैक्सीनेशन महाभियान के लक्ष्य को अवश्य पूरा करेगी।

- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे