महंगाई के खिलाफ 30 जून को वाम दलों के आह्वान पर अरवल में होगा विशाल प्रदर्शन*

0
38
- sponsored -

अरवल,
*गांवों में कोविड महामारी के चरम ऊंचाई के दौरान मारे गए लोगों को सरकार मुआवजा देने की गारंटी की जाए ―महानन्द*
सभी अस्पतालों को दुरूस्त करने की मांग माले ने दुहराई है.*
आज भाकपा माले के आह्वान पर जिला के दर्जनों गांव में अपनों की याद में श्रद्धांजलि सभा की गई जिसमें भारी संख्या में गांव के लोग शामिल हुए.
विधायक महानन्द सिंह ने कहा कि इस कोरोना महामारी में अरवल जिला में सैकड़ों लोग मारे गए हैं. लेकिन सरकारी आंकड़े एक सौ से कम ही है. यह सरकार द्वारा मारे गए लोगों की आंकड़ा छुपाना है. हम इस कोरोना महामारी के दौरान मारे गए लोगों को भूलेंगे नहीं. हम उन्हें याद करेंगे और सरकार की कारस्तानी को भी नहीं भूलेंगे. “मन की बात” करने वाले मोदी जी को कोरोना काल में मारे गए लोगों के बारे में भी सोंचना चाहिए. घर जो उजड़ गया उनके बारे में सहानुभूतिपूर्वक सोचने के बजाय उन पर बोझ पर बोझ लादने लगे हैं.
उन्होंने कहा कि दो साल से कोरोना महामारी के वजह से लोगों का प्राइवेट नौकरी, बिजनेस प्राइवेट विद्यालय में काम करने वाले शिक्षक/कर्मी समेत किसान मजदूरों पर गहरा असर पड़ा है. लोग भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं. वैसी स्थिति में सरकार द्वारा महंगाई का बोझ डालना बहुत ही अन्यायपूर्ण कदम है. हम इस आपदा के समय सरकार के द्वारा जनता के समस्याओं के समाधान करने के बजाए आपदा को भी दमन और जनता पर महंगाई का बोझ लादने के अवसर तलासने में लगे हुए हैं.उन्होंने आगे कहा कि 30 जून 21 को अरवल में भारी संख्या में शामिल होकर महंगाई के खिलाफ वाम दलों के आह्वान पर आयोजित जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन को सफल बनावें.

अरवल के मोथा, गौरा, ढोढरा, आँकोपुर, सफलापुर, हरना, खभैणी, मलाकागंज, धेवई, एवं प्रसादी इंगलिस में अरवल विधायक महानन्द सिंह ने कोरोना महामारी के दौरान मारे गए लोगों के याद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए इनके साथ खभैणी पंचायत मुखिया विजय पासवान, विशाल, अखिलेश सिंह, सूर्यदायल सिंह, किरण देवी, सिद्धनाथ यादव, बादशाह समेत कई लोग शामिल थे. जबकि कलेर में जिला सचिव जितेंद्र यादव, उमेश पासवान, उमेश कुमार, सूर्यनाथ सिंह अरवल में रविन्द्र यादव, महेंद्र प्रसाद, राम कुमार सिन्हा, करपी में उपेंद्र पासवान, कुर्था में अवधेश यादव महेश यादव, शहर में नंद किशोर कुमार, सुएब आलम, नगर परिषद अध्यक्ष रामा कांत उर्फ टुन्ना शर्मा, मनोज यादव, विजय यादव के नेतृत्व में श्रधांजलि सभा की

- sponsored -
- sponsored -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम लिखे