पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री राम कृपाल यादव आज क्षेत्र भ्रमण के दौरान पाया कि एनएच 98 पर नौबतपुर बाजार के आस- पास बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है। जिसके कारण हर समय दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। भारी बारिश और इन गड्ढों के कारण नौबतपुर बाजार में ट्रैफिक काफी धीमा हो गया है। लोग घंटो जाम में फंसने को मजबूर हैं। सांसद ने मौके से ही पथ निर्माण विभाग के एनएच डिवीज़न के कार्यपालक अभियंता संजीव चौधरी को निर्देश दिया कि 24 घंटा के अंदर गड्ढो को भरा जाय। सरकार की मेन्टेन्स पालिसी के तहत निर्माण एजेंसी को वर्ष 2024 तक इस सड़क का रख-रखाव करना है।
नौबतपुर अस्पताल के आस- पास भी जल-जमाव की स्थिति देखकर सांसद ने पथ निर्माण विभाग के पटना पश्चिम डिवीज़न के कार्यपालक अभियंता उमेश राय को निदेश दिया कि सड़क के किनारे बने नाले की जल्द सफाई कर जल-जमाव को दूर किया जाय। सांसद ने चेतावनी देते हुए कहा कि पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से गुजरने वाली सभी सड़कें जो पांच साल की मेन्टेन्स अवधि के अंदर हैं, उन सभी सड़कों को संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता यह सुनिश्चित करें कि बरसात के दौरान सभी सड़कें मोटरेबल रहें। ऐसा नहीं होने पर संबंधित पदाधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।
नौबतपुर बाजार के आस- पास बड़े-बड़े गड्ढे
- sponsored -
- sponsored -