बीडीओ कांफ्रेंसी के माध्यम से भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव का.दीपांकर भट्टाचार्य के साथ हुए राज्य स्तरीय बैठक में भाग लेने के बाद अरवल विधायक का.महानंद सिंह ने कहा कि केंद्र के मोदी सरकार के विफलता के परिणाम कोरोना महामारी में सैकड़ों लोगों की जाने गवानी पड़ी है।
कोरोना में जान गवाने वाले परिवारों को भाकपा माले उचित मुआवजा दिलाने के लिए गांव गांव सर्वे कर आंदोलन तेज करेगा.
विधायक ने कहा कि कोरोना से मरने वाले लोगो की सही आंकड़ा को सरकार छिपा रही है. जिसे भाकपा माले जमीनी स्तर पर आकड़ों को लाकर सरकार का पर्दाफाश किया जाएगा। कोरोना में जान गवाने वाले लोगों को सही सूची बनाने के लिए लोकल कमिटी के द्वारा रजिस्टर तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक रविवार को कोरोना से मौत हुए लोगो को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि करोना वैक्सीन अभियान में माले कार्यकर्ताओं और नेताओं की अह़म भूमिका है। गांव गांव में लोगों को वैक्सीन लेने के लिए टीम बनाकर जागरूक किया जा रहा है। गांव गांव में स्वास्थ्य केंद्र का सर्वे कर उसकी जायजा ली गई और सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों को चालू करने उसमे स्वास्थ्य सेवा बहाल करने के लिए बिहार सरकार को पत्र भी लिखा है और लगातार स्वास्थ्य संबंधित सवाल उठाते रहे हैं और आगे भी इन मुद्दों को लेकर आवाज उठाया जाएगा.
इस मौके पर भाकपा माले जिला सचिव कामरेड जितेन्द्र यादव, राज्य कमिट सदस्य रविन्द्र यादव, सहित अन्य माले नेता उपस्थित थे।
कोरोना काल में जान गवाने वाले परिवार को भाकपा माले उचित मुआवजा दिलाने के लिए आंदोलन करेगी –महानंद*
- sponsored -
- sponsored -